scriptvideo : विरोध में खड़ी करवाई टै्रक्टर-ट्रॉली | Standing in opposition made the tractor-trolley | Patrika News
नई दिल्ली

video : विरोध में खड़ी करवाई टै्रक्टर-ट्रॉली

बैराज के रास्ते होने वाले कचरा परिवहन को लेकर प्रशासन तो नहीं चेता, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया, जाम लगाने की कोशिश की।

नई दिल्लीJan 22, 2016 / 12:37 pm

shailendra tiwari

बैराज के रास्ते होने वाले कचरा परिवहन को लेकर प्रशासन तो नहीं चेता, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया, जाम लगाने की कोशिश की।

स्थानीय निवासी अनूप कुमार की अगुवाई में लोगों ने सुबह 11.30 बजे बैराज से गुजरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिचांई विभाग के सामने खाली मैदान में रुकवाना शुरू कर दिया।

इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन भी किया। लोगों ने जल संसाधन विभाग बैराज के कनिष्ठ अभियंता तेजराज सिंह शक्तावत का घेराव कर ट्रैक्टर-ट्रॉली का मार्ग बदलने को कहा। शक्तावत ने उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं होने की बात कही।

इस लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई। उन्होंने एक सप्ताह में कचरा परिवहन बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विक्की गौतम, विशाल गुर्जर, सुरेन्द्र सैनी, सूरज केवट समेत कई लोग मौजूद रहे।



खुले में कचरा परिवहन
स्थानीय निवासी राजकु मार सिंह ने आरोप लगया की ट्रैक्टर-ट्रॉली में खुले में कचरा ले जाया जा रहा है। इससे रास्ते में कचरा गिरता हुआ जाता है। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम प्रशासन को भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Home / New Delhi / video : विरोध में खड़ी करवाई टै्रक्टर-ट्रॉली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो