script

बिहार: सवर्ण समाज के लोगों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सुशील मोदी को दिखाए काले झंडे

locationनई दिल्लीPublished: Oct 06, 2018 07:16:49 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए सुशील मोदी को काले झंड़े भी दिखाए।

बिहार: सवर्ण समाज के लोगों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सुशील मोदी को दिखाए काले झंडे

बिहार: सवर्ण समाज के लोगों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सुशील मोदी को दिखाए काले झंडे

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी को सवर्ण समाज के लोगों का शनिवार को कड़ा विरोध झेलना पड़ा। सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए सुशील मोदी को काले झंड़े भी दिखाए। बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के संशोधन को लेकर सवर्ण समाज के लोग लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग और एससी-एसटी अधिनियम का विरोध कर रहे सवर्ण समाज के लोगों ने मोदी को काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया। बता दें कि सीतामढ़ी के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए मोदी को गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी के कोआही चौक पर आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं समान शिक्षा प्रणाली की मांग को लेकर काले झंडे दिखाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर स्याही फेंकने की भी कोशिश की, लेकिन उनका काफिला नहीं रुका। मालूम हो कि इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को रुन्नीसैदपुर में भी काले झंडे दिखाए गए थे।

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी गोपालगंज में सवर्ण समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए थे, जबकि कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर में लगे उनके पोस्टरों पर कालिख भी पोत दी थी। इसके अलावा पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री राम पाल यादव, अश्विनी चौबे को भी आरक्षण के मुद्दे पर सवर्ण समाज के विरोध का सामाना करना पड़ा था। बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जाकर संसद में एस-एसटी एक्ट में संशोधन किया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले मामलों में ज्यादा मामले फर्जी पाए गए हैं। इसलिए अब इस कानून के तहत दर्ज किए जाने वाले मामले में पहले जांच की जाएगी उसके बाद ही एफआइआर दर्ज होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो