scriptअसम सीरियल ब्लास्ट केसः बोडो आतंकी संगठन चीफ रंजन दैमारी समेत 14 दोषी करार | assam blasts cbi special court verdict ranjan daimary 14 convicted | Patrika News

असम सीरियल ब्लास्ट केसः बोडो आतंकी संगठन चीफ रंजन दैमारी समेत 14 दोषी करार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2019 03:22:13 pm

असम सीरियल ब्लास्ट केसः बोडो आतंकी संगठन चीफ रंजन दैमारी समेत 14 दोषी करार

asam

असम सीरियल ब्लास्ट केसः बोडो आतंकी संगठन चीफ रंजन दैमारी समेत 14 दोषी करार

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य असम में ग्यारह साल पहले हुए सिलसिलेवार बम धमाके मामले में अहम फैसला आया है। 2008 के इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को गुवाहाटी में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के संस्थापक रंजन दैमारी और अन्य 14 को दोषी करार दिया है। अदालत दोषियों को सजा 30 जनवरी को सुनाएगी।
ये है मामला
30 अक्टूबर 2008 की दोपहर असम में एक के बाद एक सिलसिलेवार बम धमाके हुए। गुवाहाटी और उसके आसपास पश्चिमी असम इलाके में एक के बाद एक 18 धमाके बाजार के अंदर हुए थे। इस भयानकहादसे में 81 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 470 लोग लापता हो गए थे।
स्पेशल पब्लिक प्रसिक्यूटर टीडी गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से फांसी की मांग की गई है। सीबीआई की विशेष अदालत अब इस मामले पर सज़ा 30 जनवरी को सुनाएगी। इन विस्फोटों में घायल कई लोग इतने घायल हो गए थे कि वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके।

ट्रेंडिंग वीडियो