scriptपुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मठभेड़ में 7 नागरिकों की मौत, अब्दुल्ला ने बताया नरसंहार | 7 civilians killed in clashes between security forces and militants in Pulwama, Abdullah said Genocide | Patrika News

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मठभेड़ में 7 नागरिकों की मौत, अब्दुल्ला ने बताया नरसंहार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 15, 2018 08:20:12 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पुलावामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गए। लेकिन इस बीच सात आम नागिरकों की भी मौत हो गई।

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मठभेड़ में 7 नागरिकों की मौत, अब्दुल्ला ने बताया नरसंहार

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मठभेड़ में 7 नागरिकों की मौत, अब्दुल्ला ने बताया नरसंहार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में शनिवार की को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गए। लेकिन इस बीच सात आम नागिरकों की भी मौत हो गई। इस घटना को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नरसंहार बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘7 लोग मारे गए हैं। इतना ज्यादा बल प्रयोग किए जाने का कोई स्पष्टीकरण नहीं हो सकता। यह एक नरसंहार है और इसी तरीके से इस की व्याख्या की जा सकती है।’ इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मारे गए लोगों के लिए दुख प्रकट किया। ट्वीट करते हुए लिखा ‘ हम कब तक अपने युवाओं की अर्थी को कंधा देते रहेंगे? आज पुलवामा में हुए एनकाउंटर में बहुत सारे निर्दोष नागरिक मारे गए। कोई भी देश अपने ही नागरिकों को मार कर युद्ध नहीं जीत सकता। मैं इन हत्याओं का पुरजोर विरोध करती हूं, और इस रक्त पात को रोकने के प्रयासों की अपील करती हूं।’

 

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1073886394374938626?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1073832355171831809?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1073848492387328002?ref_src=twsrc%5Etfw

रफाल मामला: SC के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने ली चुटकी, कहा- शैतानों वाली है BJP की किस्मत

तीन आतंकियों को जवाना ने किया ढ़ेर

बता दें कि भारतीय जवानों को शनिवार की सुबह पुलवामा जिले के खारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली।इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। सेना और आतंकियों के बीच इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। जबकि एक जवान शहीद हो गया। मारे गए आतंकियों में हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर भी शामिल है। बता दें कि जहूर भारत की भौज में रह चुका है। वह 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था। मालूम हो कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक तकरीबन 250 आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, जो कि बीते आठ वर्षों में सबसे ज्यादा है।

ट्रेंडिंग वीडियो