scriptतीन तलाक पर इस मंत्री का आया बड़ा बयान, कहा- ‘कुरान की चलेगी, कानून का नहीं’ | west bangal state minister against triple talaq law | Patrika News

तीन तलाक पर इस मंत्री का आया बड़ा बयान, कहा- ‘कुरान की चलेगी, कानून का नहीं’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2018 07:50:17 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

पश्चिम बंगाल सरकार के राज्यमंत्री ने तीन तलाक को अपराध मानने वाले अध्यादेश का विरोध किया है।

triple talaq

तीन तलाक पर इस मंत्री का आया बड़ा बयान, कहा- ‘कुरान की चलेगी कानून की नहीं’

नई दिल्ली। गुरुवार को तीन तलाक को अपराध मानने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है। कई लोग इस अध्यादेश का स्वागत कर रहे हैं, तो वहीं अब इस पर विरोध भी होने शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के राज्यमंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने इस अध्यादेश का विरोध किया है। उन्होंने साफ कहा कि मुस्लिम समुदाय में कुरान की चलेगी, कानून की नहीं।
कुरान है सर्वोपरि, कानून या संविधान हीं- राज्यमंत्री

उन्होंने कहा कि कुरान शरीफ ही सर्वोपरि है और ये उससे टकराने वाले किसी भी संवैधानिक प्रावधान और कानून से ऊपर है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमारी पवित्र किताब, कुरान शरीफ सर्वोपरि है और कोई संवैधानिक प्रावधान और कानून कुरान से मेल नहीं खाता है, तो हमारे धर्मग्रंथ की बात ही मानी जाएगी न कि कानून और संविधान की। राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा धर्म का कार्ड खेलकर संविधान से खेल रही है। इस अध्यादेश का मुस्लिमों पर कोई असर नहीं होने वाला है। कोई भी इस कानून को नहीं मानेगा लेकिन धर्म और हमारी पवित्र कुरान को जरूर मानेगा। राज्य मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा चाहें जो भी पैंतरे आजमा ले, वे हिंदुओं और मुस्लिमों को प्रभावित करने में कामयाब नहीं होंगे। 2019 में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ये अध्यादेश सिर्फ हिंदू वोटों को जीतने का तरीका भर है, जो कामयाब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही भाजपा को उखाड़ फेंकेगी।

चौधरी ने कहा ने यहां तक कहा कि देश में हर रोज, महिलाओं और लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। हर रोज महिलाओं को जलाया जा रहा है और क्रूरता हो रही है। केंद्र सरकार इस पर क्या कर रही है? वे इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। लेकिन, सस्ती वोट बैंक की राजनीति करने के लिए वे मुस्लिमों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने इस अध्यादेश का विरोध करने का फैसला किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो