scriptउपचुनाव में बूथ कैपचरिंग को लेकर BJP नेता पर लगा प्रधान पुत्र की हत्या का आरोप | Village head son allegedly shot dead by BJP leader in meerut | Patrika News

उपचुनाव में बूथ कैपचरिंग को लेकर BJP नेता पर लगा प्रधान पुत्र की हत्या का आरोप

locationमेरठPublished: Jul 06, 2019 08:45:48 pm

Submitted by:

Iftekhar

जिला पंचायत के उपचुनाव में हुई हिंसा
एसपी देहात समेत कई थानों का फोर्स मौके पर
हत्या के बाद ग्रामीणों में फैला आक्रोश

Meerut

उपचुनाव में बूथ कैंपचरिंग को लेकर BJP नेता पर लगा प्रधान पुत्र की हत्या का आरोप

मेरठ. जिला पंचायत उप चुनाव के दौरान बूथ कैंपचरिंग को लेकर हुई हिंसा में चली गोली में प्रधान पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रधान पुत्र को दो गोली लगी है। गोली चलाने का आरोप भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर लगा है। प्रधान पुत्र की हत्या से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। चुनाव में हिंसा की जानकारी मिलने पर शहर से भारी संख्या में फोर्स को गांव में भेजा गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी असंतोष है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के डीएम और एसपी एक साथ पहुंचे जेल

मेरठ के ब्लॉक परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में जिला पंचायत के उपचुनाव के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने ग्राम बली के प्रधान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से ग्रामीणों में रोष फैल गया है। चुनाव में हिंसा की जानकारी डायल 100 पर दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढें: MUSLIM युवक से शादी के बाद गायब RSS नेता की बेटी को पुलिस ने किया बरामद

जिला पंचायत के वार्ड 34 में हो रहे उपचुनाव में शनिवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजय धामा और गांव बली के प्रधान के बीच बूथ कैप्चिंग को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच प्रधान कालूराम का पुत्र भी आ गया। मामले ने हिंसक रूप ले लिया, जिस पर विजय धामा ने ग्राम बली के प्रधान पुत्र पर गोली चला दी। प्रधान पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रधान पुत्र की मौत से कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: TMC सांसद नुसरत जहां के जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने पर उलेमा ने कही ऐसी बात, सुनकर उड़ जाएंगे होश

घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, प्रधान पुत्र को लोग तुरंत मेरठ अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बूथ कैपचरिंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने युवक को गोली मार दी। वहीं, युवक की हत्या से ग्रामीण में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग गांव में एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया। वहीं, एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो