scriptVideo: आज कब्रिस्‍तान में जलाए जाएंगे दीए, ट्रैफिक पुलिस का प्‍लान देखकर घर से निकलें | Shab e barat will be on saturday night in meerut | Patrika News

Video: आज कब्रिस्‍तान में जलाए जाएंगे दीए, ट्रैफिक पुलिस का प्‍लान देखकर घर से निकलें

locationमेरठPublished: Apr 20, 2019 03:12:03 pm

Submitted by:

sharad asthana

शनिवार रात को मनाई जाएगी शब-ए-बारात
ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ में जारी किया रूट डावर्जन का प्‍लान
शाम को 5 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक रहेगा डायवर्जन

shab e barat

आज कब्रिस्‍तान में जलाए जाएंगे दीए, ट्रैफिक पुलिस का प्‍लान देखकर घर से निकलें

https://www.patrika.com/tags/loksabha-election-result-2019/मेरठ। शब-ए-बारात शनिवार को मनाई जाएगी। इसको देखते हुए शनिवार शाम को 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मस्जिदों में रोशनी और सजावट होगी। जबक‍ि आज कब्रिस्तानों में दीए जलाए जाएंगे। इस कारण यातायात को परिवर्तित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

भाजपा को वोट देने पर इस मुस्लिम परिवार का हुआ यह हाल

इन रास्‍तों से गुजरेंगी बसें

शब-ए-बारात को देखते हुए शनिवार को आबकारी चौपला से एल ब्लाॅक शास्त्रीनगर और गांधी आश्रम चौपला से भूमिया पुल तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। खैर नगर में बैलीबाजा प्याऊ चौपला से बैलीबाजार और घंटाघर से बैलीबाजा की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। दिल्ली रोड पर कोई भी वाहनों को रोडवेज बस स्टैंड से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार दिल्ली से आने वाले यातायात को बागपत तिराहे से रोडवेज बस स्टैंड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गढ़ रोड एवं हापुड़ रोड की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सोहराबगेट बस अड्डे पर रोक दी जाएंगी। इसके बाद सोहराबगेट से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली बसें तेजगढ़ी चौराहे से विश्‍वविद्यालय रोड होते हुए रुड़की रोड के लिए निकाली जाएंगी।
यह भी पढ़ें

चुनाव के बाद यहां भी शुरू होगा ई-चालान सिस्‍टम

एसपी ट्रैफिक ने कहा- अधिकांश पुलिस चुनाव ड्यूटी में गई हुई है

दिल्ली से मेरठ आकर मुजफ्फरनगर जाने वाली बसें शोभापुर बाईपास चौपले से रोहटा रोड, पुराना आरटीओ कार्यालय से होते हुए भैसाली बस स्टैंड पर आ सकेंगी। मेरठ महानगर की सिटी बसें मेरठ विश्‍वविद्यालय रोड से जेल चुंगी, जीरो माइल चौराहे से वेस्ट एंड रोड होकर रेलवे स्टेशन निकाली जाएंगी। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि इस समय अधिकांश फोर्स चुनाव ड्यूटी में गया हुआ। फिर भी ऐसी व्यवस्था बनाई गई है, जिससे आम लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो