scriptBIG BREAKING: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत से थम गए ट्रेनों के पहिये | rajnath singh security guard died on delhi shamli railway line | Patrika News

BIG BREAKING: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत से थम गए ट्रेनों के पहिये

locationमेरठPublished: Nov 10, 2018 07:20:16 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

दिल्ली-शामली रेलवे लाइन पर शुक्रवार देर शाम बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा में तैनान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

file pic

BIG BREAKING: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत के थम के ट्रेनों के पहिये

बागपत। दिल्ली-शामली रेलवे लाइन पर शुक्रवार देर शाम बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा में तैनान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं घटना का पता चलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर के “360” डिग्री वाले बॉलर ने दुनिया भर के क्रिकेट में शुरू की नई बहस

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बली निवासी परवेंद्र पुत्र गोपीचंद दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। फिलहाल वह बागपत के अर्नुनपुरम मौहल्ले में परिवार के साथ रह रहा था। वर्तमान में वह केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात था। बताया गया है कि शुक्रवार को वह दिल्ली से ट्रेन से घर आ रहा था।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर की हवा हुई इतनी जहरीली कि अब बंद कराने पड़े ईंट भट्टे

रात में करीब 11 बजे वह बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर टेन से उतर कर घर के लिए चला था। इसी दौरान प्लेटफार्म पर ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इससे काफी देर तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। घटना के बाद वहां काफी लोग जमा हो गए और उसकी पहचान परवेंद्र के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर इस खिलाड़ी का उसके गांव में ऐसे हुआ स्वागत

इस दौरान जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को देकर परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ट्रेंडिंग वीडियो