script

रिहायशी इलाके में खतरनाक काम करने वाले लोगों को दिखाते हैं भाजपा नेता का धौंस

locationमेरठPublished: Apr 30, 2019 06:25:52 pm

आबादी के बीच चल रहा अवैध गैस रिफलिंग का धंधा
रोकने पर आरोपी दिखाते हैं भाजपा नेता की धौंस
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती है कार्रवाई

gas cylinder blast in meerut

रिहायशी इलाके में खतरनाक काम करने वाले लोगों को दिखाते हैं भाजपा नेता का धौंस

मेरठ. सरकार बनने के बाद से भाजपा सैद्वातिक राजनीति की दुहाई भले ही देती रही हो। लेकिन उसके नेताओं पर भी कई तरह से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। मेरठ में ही पूर्व में हुए चुनावों के दौरान तो भाजपा कई गुटों में बंट गई और सभी भीतर खाने आरोप लगाते रहे। लेकिन अब मेरठ में लोगों ने भी भाजपा नेताओं पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। मेरठ में भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा पर ही अवैध गैस रिफलिग वालों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगे हैं। बता दें कि बीती सोमवार को अवैध गैस रिफलिंग के दौरान हादसा हो गया था। हालांकि, इस हादसे में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई है। लेकिन सवाल यह है कि कैसे प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे अवैध रिफलिंग का धंधा चल रहा था।

मेरठ में अवैध रिफलिंग के दौरान हुए हादसे के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है, जिस मोहल्ले में गैस रिफलिंग के दौरान हादसा हुआ। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई लोग अवैध रिफलिंग का काम करते हैं। इन लोगों को अगर मना किया जाता है तो ये लोग भाजपा नेताओं की धमकी देने लगते हैं। जिस घर के बराबर में गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा था। उसके मालिक वसीम का कहना है कि जो लोग गैस की अवैध रिफलिंग करते हैं वे लोग भाजपा नेताओं की धमकी देते हैं। कहते हैं कि उनके इशारे पर यह काम हो रहा है। कोई कुछ नहीं कर सकता। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना था कि पुलिस-प्रशासन जानकर भी कुछ नहीं कर सकता। ये लोग किसी बडे़ हादसे के इंतजार में बैठे हुए हैं। यदि ऐसा हुआ तो भारी जानमाल की क्षति होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो