script14 साल की बेटी और 11 का बेटा, कमरे में बंद हो गया पिता, खोलकर देखा तो इस हालत में मिला, देखें वीडियो | Nagar ayukta meerut PA son commits suicide | Patrika News

14 साल की बेटी और 11 का बेटा, कमरे में बंद हो गया पिता, खोलकर देखा तो इस हालत में मिला, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Sep 22, 2019 01:47:33 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

मेरठ की अजंता कालोनी का मामला
कमरे का बंद दरवाजा तोडऩा पड़ा
परिजनों में मच गया कोहराम

 
 
 

meerut
मेरठ। गढ़ रोड स्थित अजंता कालोनी में प्रतिदिन की तरह चहल-पहल थी। इसी कालोनी में नगरायुक्त के पीए और उनका परिवार भी रहता था। दोपहर को पीए के बेटे से मिलने के लिए उसकी बुआ का लड़का पहुंचा। पीए का बेटा घर के भीतर ही था। बुआ के लड़के ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन पीए के बेटे ने दरवाजा नहीं खोला।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने शस्त्र लाइसेंस पर लिया बड़ा फैसला, अभी तक नहीं हुआ था ये काम

कई आवाजें लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बुआ के बेटे को शक हुआ। जिस पर उसने पड़ोसियों को आवाज लगाई। पड़ोसियों की मदद से युवक ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भीतर का नजारा देखकर पड़ोसी और मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। भीतर युवक का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। लोगों ने शव को नीचे उतारा और उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नगर निगम में लिपिक के पद पर कार्यरत था। उसके पिता नगरआयुक्त के पीए हैं। अमरदेव उर्फ अमित नागर नगर निगम में लिपिक हैं।
यह भी पढ़ेंः आप परेशान न हों, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ये है आसान तरीका

अमित के भाई दीपक के अनुसार आज वह घर पर अकेला था। उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी है। जिसमें बेटी 14 साल की है और बेटा 11 साल का है। दोपहर को अमित की बुआ का लड़का उससे मिलने के लिए आया। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसको कुछ शक हुआ तो उसने पड़ोसियों को आवाज लगाई। मौके पर अमित के पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने भी अमित को आवाज लगाई। लेकिन जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर अमित फांसी के फंदे से झूल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइट नोट भी नहीं बरामद हुआ। अभी तक युवक द्वारा खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चल सका है। घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर निगम कर्मचारियों की भीड़ जुट गई। मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो