scriptLok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में यूपी में 54.83% मतदान, 2019 की तुलना में 7.93 फीसदी कम हुई वोटिंग | Lok Sabha Election 2024 Second Phase voting 54 percent in UP | Patrika News
मेरठ

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में यूपी में 54.83% मतदान, 2019 की तुलना में 7.93 फीसदी कम हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: 26 अप्रैल को दूसरे चरण में प्रदेश में कुल 54.83 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर हुए मतदान से यह 7.93 फीसदी कम है।

मेरठApr 27, 2024 / 08:10 am

Sanjana Singh

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.83 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में हुए मतदान की तुलना में यह आंकड़ा करीब 5.76 फीसदी कम है। 19 अप्रैल को हुए पहले चरण में प्रदेश में कुल 60.59 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 में हुए चुनाव की बात करें तो इन सीटों पर हुए मतदान से 7.93% कम मतदान इस साल हुआ है। अमरोहा इस बार 64.02 फीसदी वोटिंग के साथ पहले स्थान पर रहा जबकि मथुरा में सबसे कम 49.29 फीसदी वोट पड़े।

शिकायत पर बदली गई यूनिट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “मतदान के लिए रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। मॉक पोल के दौरान 24 बैलेट यूनिट, 213 कंट्रोल यूनिट और 469 वीवीपैट बदले गए। मतदान शुरू होने के बाद शाम पांच बजे तक 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 208 वीवीपैट बदले गए।”
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के पास खुद की कार तक नहीं, 26 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ में 74 लाख का कर्जा

कहां कितना मतदान

अमरोहा- 64.02
मेरठ- 58.70
अलीगढ़ – 56.62
बागपत- 55.96
बुलंदशहर- 55.79
गौतम बुद्ध नगर- 53.06
गाजियाबाद- 49.65
मथुरा- 49.29

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो