scriptइस बात पर योगी सरकार पर बिफरा कांग्रेस का यह दिग्गज नेता, कह दी यह बड़ी बात | congress leader nasimuddin siddiqui hooped yogi government on crime | Patrika News

इस बात पर योगी सरकार पर बिफरा कांग्रेस का यह दिग्गज नेता, कह दी यह बड़ी बात

locationमेरठPublished: Oct 08, 2018 06:17:27 pm

Submitted by:

sanjay sharma

यह भी कहा- योगी सरकार के राज में हर वर्ग के लोग हैं परेशान

meerut

इस बात पर योगी सरकार पर बिफरा कांग्रेस का यह दिग्गज नेता, कह दी यह बड़ी बात

मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को विपक्ष के नेताआें ने घेरना शुरू कर दिया है। मायावती सरकार के पूर्व मंत्री आैर कांग्रेस के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने योगी सरकार को प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर घेरा है। नसीमुद्दीन का कहना है कि यूपी में योगी सरकार अपराधों पर काबू नहीं रख पा रही है। खास तौर पर पिछले चार महीने में पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपराधाें का ग्राफ बेहद बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो गर्इ है। प्रदेश की एेसी बदहाल स्थिति किसी भी सरकार में नहीं रही। उन्होंने कहा कि योगी की पुलिस अपराध नहीं रोक पा रही है, लोग अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए थानों में दर-दर भटक रहे हैं। जिनकी रिपोर्ट दर्ज भी हो जाती है तो उनके केस नहीं खुलते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नसीमुद्दीन सिद्दिकी अपने गृह जनपद बांदा में हत्या आैर अपहरण मामले में पीड़ितों के घर गए आैर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि योगी राज में हर वर्ग के लोग परेशान हैं।
यह भी पढ़ेंः इस महिला आर्इएएस ने एेसी तैयार की एक डायरी, लोगों को मिलेगी योजनाआें की हर जानकारी

यह भी पढ़ेंः Up Board 2019 Exam: बोर्ड की परीक्षाआें में नकल रोकने के लिए इस बार होगी ये नर्इ व्यवस्था, बच नहीं पाएंगे नकलची

अपराध रोकने में योगी सरकार फेल

बसपा के पूर्व वेस्ट यूपी प्रभारी आैर दिग्गज कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि योगी सरकार ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है, तब से अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में तो रोजाना कर्इ-कर्इ घटनाएं हो रही हैं। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि एेसी स्थिति किसी भी सरकार के राज में नहीं रही जैसी अब है। उन्होंने कहा कि वह विधान परिषद में हत्या, अपहरण जैसे मामलों को उठाएंगे आैर योगी सरकार बदमाशों के खिलाफ कोर्इ कदम नहीं उठाती है तो वह आंदोलन शुरू करेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश बहुत करीब से देखा है। योगी सरकार में यहां जबरदस्त अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। योगी सरकार यहां भी अपराधों पर काबू पाने में फेल साबित हुर्इ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो