scriptबदमाशों ने पहले तीन युवकों को मारी गोली, फिर इनके साथ किया ये काम, देखें वीडियो | badmash shot 3 youths and looted in baghpat | Patrika News

बदमाशों ने पहले तीन युवकों को मारी गोली, फिर इनके साथ किया ये काम, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Dec 14, 2018 04:56:20 pm

Submitted by:

sanjay sharma

राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, पुलिस की पकड़ से बाहर बदमाश

meerut

पहले तीन युवकों को मारी गोली, फिर इनके साथ किया ये काम, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ रेंज के बागपत जिले में गुरूवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब तीन युवक बाइक पर बैठकर जा रहे थे। तीनों युवकों को बारी-बारी से गोली मारी गई। गोली किसने चलाई यह जब तक तीनों को पता चल पाता, तीनों बाइक से नीचे गिर चुके थे। घायल युवकों के पास कट्टाधारी दो बदमाश आए। बदमाशों ने घायलों की जेब से रूपये और मोबाइल के अलावा जरूरी कागजात भी निकाल लिए। इसके बाद तीनों को वहीं छोड़फर फरार हो गए। तीनों घायल काफी देर तक सड़क के किनारे पड़े कराहते रहे। इसके बाद राह चलते लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां से उनको मेरठ रेफर कर दिया बड़ा गांव मार्ग स्थित स्कूल के पास दो बदमाशों ने गोली मारकर बाइक सवार तीन युवकों से हजारों की नकदी लूटी ली। लहूलुहान हालत में युवकों को पड़ा देख राहगीरों ने उनको अस्पताल भर्ती कराया। इसके साथ ही घायलों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। तीनों की गंभीर हालत देखते हुए।
यह भी पढ़ेंः पांच राज्यों के परिणाम के बाद इस भाजपा विधायक ने लोक सभा चुनाव को लेकर किया दावा, इसके पीछे बतार्इं ये वजहें, देखें वीडियाे

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल के बाद गोतस्करों के खिलाफ इस जिले में शुरू हुआ बड़ा अभियान, गोकशी पर पूरा परिवार जाएगा जेल

बदमाशों ने पीछे से चलार्इ गोली

पिलाना निवासी उदित त्यागी ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों सरदार सिंह और मनोज के साथ बलैनी से शादी में भाग लेकर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे पिलाना भट्टे से खेकड़ा की ओर को आए तो पीछे से बाइक वालों ने गोलियां चलाई। अचानक गोली चलने से हम दहशत में आ गए। पहले मनोज को गोली लगी। वह पीछे बाइक पर था। उसके बाद एक गोली उदित त्यागी को लगी। उदित के साथ ही तीसरा अन्य साथी सरदार सिंह बैठे थे। गोली लगने के बाद उदित गिर पड़ा। इसके बाद दो लोग तमंचे लेकर आए और उनकी जेब से रूपये और मोबाइल निकाल लिए। वे लोग काफी देर तक वहीं पड़े रहे। राह चलते लोगों की मदद से उन्होंने गोली लगने की सूचना अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो