script

जिला कारागार में बंद कैदी की मौत, लगा था यह आरोप

locationमऊPublished: Jan 17, 2019 01:02:16 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

बेटे ने कहा पड़ोसी ने झूठे केस में पिताय को फंसाया है

rape case accused Death

rape case accused Death

मऊ. यूपी के मऊ जिले के जिला कारागार में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद कारागार प्रशासन सकते में आ गया है। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव निवासी सुखलाल पर एक साल पहले पड़ोसियों ने मासूम बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । जिसके बाद पुलिस ने सुखलाल को गिरफ्तार कर जिलाकारागार भेज दिया था। बंदी की मुलाकात परिजनों से भी ज्यादा नहीं पाती थी और उसका बेटा बाहर रहकर नौकरी करता था। पिछले छ: माह से पिता की जमानत के लिए केस लड़ रहा था। सुखलाल के बेटे का कहना है कि पड़ोसियों ने उसके पिता को झूठे आरोप में फंसाया था।

दरअसल, सुखलाल के बेटे का कहना है कि मैं अपने पिता का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करना चाहता हूं और उसने बताया कि पड़ोस वालों ने उसके पिता को झूठे रेप के इल्जाम में फंसाया था। बताया कि जिस समय लड़की के साथ रेप करने का झूठा आरोप लगाया गया था उस समय सुखलाल का ऑपरेशन हुआ था और वह वैशाखी से चल रहे थे। कहा कि पड़ोस की बच्ची जिसके साथ रेप का आरोप लगा है अक्सर घर पर टीबी देखने आती थी। जब वह घर आती थी तब बहुत शैतानी करती थी। तब सुखदेव ने बच्ची को बैशाखी से मार दिया था। जिसको लेकर पड़ोसियों ने सुखदेव को झूठे आरोप में फंसा दिया। जिला कारागार के डिप्टी जेलर उमाशंकर ने बताया कि 376 के आरोप में बंद कैदी सुखदेव की तबीयत खराब होने पर उसका जिलाकारागार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। इलाज में सुधार नहीं होने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
BY-Vijay Mishra

ट्रेंडिंग वीडियो