script

मऊ ब्लास्ट के बाद मलबे से आ रही थीं बचाओ-बचाओ की चीखें, इधर-उधर फैली थीं लाशें

locationमऊPublished: Oct 14, 2019 11:41:48 am

दिल दहला देने वाला मऊ सिलिंडर ब्लास्ट, धमाके के साथ मची चीख पुकार।

Cylinder Blast

मऊ ब्लास्ट

मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर मुहल्ले में गैस सिलिंडर ब्लास्ट के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गयी। सुबह पहले पांच मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे मलबा हटाया गया, मरने वालों की तादाद पहले सात और फिर 10 तक पहुंच गयी। 15 लोग गंभीर रूप से घायलहो गए, जिन्हें इलाज के लिये तत्काल मऊ जिला अस्पताल भेजवाया गया। इनमें से 10 को आजमगढ़ रेफर कर दिया गया, जिसमें से एक महिला की मौत हो गयी।
हालत चिंताजनक होने पर पांच को आजमगढ़ से वाराणसी या लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद से लगातार मुहल्ले के लोग और पुलिस व फायर ब्रिगेड के लोग मलबा हटाकर उसमें दबे लोगों को निकाले में जुटे रहे। मलबे के नीचे दबे लोगों की चीखें साफ सुनायी देती रहीं। डीएम और एसपी भी वहां पहुंचे और अपनी निगरानी में राहत व बचाव कार्य कराते रहे। उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है था कि ऐसा हादसा उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। एक दो मंजिला मकान 10 लोगों की कब्रगाह बन चुका था।
By Correspondence

ट्रेंडिंग वीडियो