scriptबसपा प्रत्याशी पर दर्ज है 13 आपराधिक मामले, इतने करोड़ रूपये की संपत्ति के हैं मालिक | Bsp candidate atul rai nomination from Ghosi Loksabha seat | Patrika News

बसपा प्रत्याशी पर दर्ज है 13 आपराधिक मामले, इतने करोड़ रूपये की संपत्ति के हैं मालिक

locationमऊPublished: Apr 26, 2019 06:10:45 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

अतुल राय ने कहा कि झूठ की बिसात पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के गद्दी पर सत्तारूढ़ हुई, आज झूठ की उस इमारत को गिराना है ।

atul rai

अतुल राय

मऊ. लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का नामांकन जारी है। नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को घोसी लोकसभा सीट से बसपा-सपा से गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय ने अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद अतुल राय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
अतुल राय ने कहा कि झूठ की बिसात पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के गद्दी पर सत्तारूढ़ हुई साथ ही उत्तर प्रदेश की गद्दी पर सत्तारूढ़ हुई, आज झूठ की उस इमारत को गिराना है और समतामूलक और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि मऊ बुनकरों का शहर है और यहां पर मार्केटिंग की कमी है, उत्तम बाजार की व्यवस्था कराना इस चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा है।
अतुल राय के शपथ पत्र के अनुसार उनके ऊपर लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या 13 है। साल 2018-19 में आयकर विवरणी के अनुसार अतुल राय की कुल दर्शित आय 16,48,650 रूपये है और पत्नी की वर्ष 2018-19 में आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 7,03,770 रूपये है। अतुल राय की जंगम आस्तियां 1,38,03,741 है और पत्नी की जंगम आस्तियां 16,35,284 रूपये है। अतुल राय की स्थावर आस्तियां के अन्तर्गत स्वार्जित स्थावर सम्पत्तियां की क्रय कीमत 2,39,37,500 रूपये है और क्रय के पश्चात स्थावर सम्पत्ति की विकास/सन्निर्माण लागत 25 लाख रूपये है। स्वार्जित आस्तियां की कुल अनुमानित वर्तमान बाजार कीमत 3,95,47,000 रूपये है और विरासती आस्तियां की कुल अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रूपये है, इनके पत्नी की स्थावर आस्तियां के अन्तर्गत स्वार्जित स्थावर सम्पत्तियां की क्रय कीमत 33,90,500 रूपया है और क्रय के पश्चात स्थावर सम्पत्ति की विकास/सन्निर्माण लागत 05 लाख रूपये है। स्वार्जित आस्तियां की कुल अनुमानित वर्तमान बाजार कीमत 75,50,000 रूपये है। स्वयं की देयतायें के अन्तर्गत बैंक, वित्तीय संस्थाओं से ऋण कुल 34,54,591 रूपये है।
BY- VIJAY MISHRA

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो