script2019 के पहले भाजपा की सूची जारी, जानिये किन नए चेहरों को मिली जगह, कौन हुआ आउट | BJP Announce Mau district Unit Committee List | Patrika News

2019 के पहले भाजपा की सूची जारी, जानिये किन नए चेहरों को मिली जगह, कौन हुआ आउट

locationमऊPublished: Aug 27, 2018 04:10:43 pm

इस बार की जारी सूची में जातिगत समीकरण और कार्यक्षमता व सक्रीयता के आधार पर बांटे गए हैं पद।

bjp

bjp

मऊ. विपक्ष की गोलबंदी और सक्रीयता से चिंतित बीजेपी नहीं चाहती की 2019 में उसे किसी तरह का नुकसान हो और सत्ता से हाथ धोना पड़े। इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तो सूबे में राज्य स्तरीय नेता नए समीकरण के तहत काम में जुट गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद बूथ लेबल तक के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर रहे हैं ताकि कहीं भी कोई ऐसी कमी न रह जाए जिसका फायदा विपक्ष उठा ले। इसके लिये पार्टी के पुराने सिपह सालारों को फिर से रिफ्रेश किया जा रहा है तो जो निष्क्रीय हैं ऐसे लोगों को हटाकर उन लोगों को मौका दिया जा रहा है जो बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं।
2019 के पहले प्रदेश से लेकर बूथ लेबल तक के पदाधिकारियों का रिव्यू कर उन्हें या तो सक्रीय किया जा रहा है या फिर कुछ नए चेहरों पर दांव लगाया जा रहा है। इसी क्रम में बाहुबली मुख्तार अंसारी का गढ़ कहे जाने वाले मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट हाथ से न निकल जाए इसके लिये बीजेपी अभी से एंड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। इसके लिये जिले में ऐसे जिम्मेदार बनाए जा रहे हैं जिन पर यदि जिम्मेदारी तय की जाय तो वह उस पर खरे उतरें। इसी क्रम में बीजेपी की स्थानीय इकाई की नई सूची जारी कर दी गयी।
जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय की ओर से जारी की गयी इस नई सूची में कई पुराने चेहरों की जिम्मेदारी बढाई गई है तो कई नए चेहरे भी शामिल किये गए हैं। मौका उन्हीं को दिया गया है जिनपर पार्टी को भरोसा है कि वो कुद करेंगे। नई लिस्ट से ऐसे चेहरों को दूर रखा गया है जो निष्क्रीय रहे हैं। इस बार नए चेहरे के रूप में कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र राय कमेटी में शामिल किये गए हैं।
भाजपा पदाधिकारियों की लिस्ट

उपाध्यक्षगनेश सिंह, संतोष सिंह, छोटू प्रसाद के साथ रामाश्रय मौर्य, संतोष राय, श्रीमती संगीता द्विवेदी, अनिल यादव, बेचू सिंह
महामंत्रीअखिलेश तिवारी, आनंद प्रताप सिंह, प्रवीण गुप्ता और विजय राजभर
कोषाध्यक्षराघवेंद्र राय शर्मा
मंत्रीरविंद्र सिंह, राकेश मिश्र रेयाव, भारत भीम जनार्दन चौहान, विनय कुमार, प्रशांत गुप्ता, मुन्ना राजभर, श्रीमति नीलम सर्राफ और राजीव जौहरी
कार्यालय मंत्रीनीरज राही
मीडिया प्रभारीकृष्णकांत राय

ट्रेंडिंग वीडियो