script

तारकोल में मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मिलावट का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान

locationमथुराPublished: Oct 22, 2018 07:54:56 pm

सर्विलांस टीम और क्रिमिनल इंटेलीजेंस की मदद से पकड़े गए सदस्य

police

तारकोल में मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मिलावट का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान

मथुरा। रिफाइनरी से सुल्तापुर अमेठी जाने के लिए निकले तारकोल से भरे टैंकर को रूट से अलग भरतपुर ले जाया गया। जहां तारकोल में मिलावट कर वापस ले जाया जा रहा था। लेकिन, इस मिलावटी तारकोल से भरे टैंकर को थाना मागोर्रा पुलिस ने सर्विलांस टीम और क्रिमिनल इंटेलीजेंस की मदद से पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने तारकोल चोरी करने और उसमें मिलावट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आए तारकोल चोरी गिरोह के 4 लोगों ने पूछताछ में बताया कि भरतपुर (राजस्थान) में तारकोल चोरी को अवैध गोदाम संचालित है। जहां शुद्ध तारकोल टैंकरों से निकालने के बाद तारकोल की मात्रा को पूरी करने के लिए उसमें चूना पाउडर मिश्रित कर पूरी करते हैं और तारकोल की गुणवत्ता भी खराब कर देते। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राम विनोद निवासी 255 गढ़ी रद्दू थाना ताजगंज आगरा जो टैंकर का ड्राइवर है। जितेन्द्र सिंह निवासी नगला छाहरी (झोंपड़ी तेहरा) थाना सैंया आगरा, रामेश्वर सिंह निवासी छड़गांव थाना रिफाइनरी मथुरा जो टैंकर मालिक है और अंकित कुमार निवासी अस्फाबाद खेरिया थाना सुरीर मथुरा बताया है। एसपी देहात ने बताया कि तारकोल चोरी का अवैध गोदाम चलाने वाले लोगों के बारे में मथुरा पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। इस गिरोह में रिफाइनरी क्षेत्र के और छाता क्षेत्र के लोगों का भी हाथ बताया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मिलावटी तारकोल से भरा टैंकर, 4 मोबाइल, 12 हजार 390 रुपए की नकदी बरामद की है।

ट्रेंडिंग वीडियो