scriptमां की ये कहानी अविश्सनीय किन्तु सत्य है, देखें वीडियो | Mother murdered his son by devar latest crime news in hindi | Patrika News

मां की ये कहानी अविश्सनीय किन्तु सत्य है, देखें वीडियो

locationमथुराPublished: Sep 14, 2018 09:29:01 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो जुर्म कबूल लिया, अब पछता रही।

mother

mother

मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र के गांव भैरई में 55 दिन पूर्व हुई 6 वर्ष की बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बच्चे की मां ने अपने देवर के साथ अवैध सम्बन्धों के चलते और पति के हत्यारोपियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस की पकड़ में आने के बाद महिला व उसके देवर ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के हाथों आज रचा जा रहा इतिहास

इसलिए कराई हत्या

एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि 19 जुलाई को थाना क्षेत्र के गांव भैरई में 6 वर्षीय बालक प्रिंस का शव एक कुंए से बरामद हुआ था। मृत बालक की मां गुड्डी ने गांव के ही बच्चू पुत्र बनवारी सहित 6 लोगों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में बच्चू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए सीओ मांट जगवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि गुड्डी के पति सुभाष की 5 माह पूर्व गांव के ही मुकेश पंडित ने हत्या कर दी थी। पति की हत्या होने के बाद महिला के सम्बन्ध अपने देवर आकाश के साथ हो गए। महिला को अपने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में बालक प्रिंस ने भी देख लिया था और वो उनकी गंदी बात को लेकर लोगों को बताने की बात कहता था। इसी के चलते गुड्डी ने आकाश के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षड्यंत्र।

यह भी पढ़ें

दूसरी बेटी पैदा हुई तो पिता बना हैवान, पहली बेटी को छत से फेंका

जांच में हुआ खुलासा
19 जुलाई को गुड्डी देवी सामान लेने के बहाने नौहझील चली गई और उसके जाने के बाद महिला का देवर आकाश बच्चे को खाने की चीज दिलाने के बहाने उसे खेतों की ओर ले गया, जहां चारपाई की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव गांव के ही लेखराज के खेत पर बने कुंए में फेंक दिया। पूरे गांव में बच्चे के गायब होने की खबर फैला दी। अगले दिन कुंए से बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पति की हत्या के बाद महिला गुड्डी का 8 लाख का सरकारी मुआवजा मिला था और बच्चे की मौत पर भी उसे साढ़े 4 लाख का मुआवजा मिला। बच्चे की हत्या के आरोप में भी पति के हत्यारोपी के परिजनों को फंसाने के लिए नामजद कराया गया। एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला ने बताया कि आरोपी महिला और उसके देवर से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारी सच्चाई उगल दी।

ट्रेंडिंग वीडियो