scriptअवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को ढाई वर्ष की सजा | Court gave two and half year jail to 17 Bangladeshi living illegally | Patrika News

अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को ढाई वर्ष की सजा

locationमथुराPublished: Jan 29, 2019 02:23:08 pm

Submitted by:

suchita mishra

आठ महीने से जेल में बंद थे बांग्लादेशी।

मथुरा। आठ महीने से जेल में बंद 17 बांग्लादेशियों को न्यायालय ने ढाई वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। मथुरा हाईवे क्षेत्र के गांव सराय आजमाबाद में अवैध रूप से रहे इन बांग्लादेशियों को 12 अप्रैल 2018 को एलआईयू की शाखा ने पकड़ा था। उसके बाद एलआईयू निरीक्षक केपी कौशिक द्वारा इस संबंध में हाईवे थाने में 14 विदेशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई और सभी को जेल भेज दिया गया था। इस संबंध में एसीजेएम चतुर्थ अमित कुमार तिवारी की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। अभियोजन अधिकारी द्वारा केस में सात गवाहों को पेश किया गया। गवाही के आधार पर न्यायालय ने सोमवार को सभी बांग्लादेशियों को ढाई वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। सजा पाने वालों में अधिकतर बांग्लादेश के डुमरिया, खुलना, फुलवारी और कुलीग्राम क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें 12 महिलाएं और पांच पुरुष हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो