script

भाजपा नेता पर जमीन कब्जाने का अरोप

locationमथुराPublished: Jan 29, 2019 01:26:22 pm

-जिलाधिकारी से मिल कर की ग्रामीणों ने शिकायत, पुलिस प्रशासन पर दबाव बना लगाया परेशान करने का आरोप।

protest

भाजपा नेता पर जमीन कब्जाने का अरोप

मथुरा। मांट तहसील के गांव मुसमुना के ग्रामीणीं ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर जबरन उनकी जमीन कब्जाने और झूंठे केस में फंसाने की धमकी देने का अरोप लगाया है। सोमवार को मुसमुना के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रार्थनापत्र देकर अपनी जमीनें खाली कराने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को बताया कि हमारे गांव की खादर की जमीन का नक्शा प्रमाणित नहीं है। हमारे गांव के भूदेव पुत्र रामसिंह भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से कार्य करते रहे हैं। उनका बेटा हरीशा भाजपा का मण्डल अध्यक्ष है।
डीएम से शिकायत

हरीश ने कूटरचित कागजातों से हमारी जमीन अपने नाम कराली है। पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर हमारे बुर्जी बिटोरा भी हटवा दिये हैं। जब हमने इस का विरोध किया तो हमें झूंठे मामलों में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस भी हमारी नहीं सुन रही है। अधिकारी भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमारे साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। हमें झूठे मामलों में जेल भेजा जा सकता है। मान सिंह और भगवत ने बताया कि सत्ता की धमक दिखाकर हमारा उत्पीड़न किया जा रहा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने उनके साथ अन्याय नहीं होने देने का आश्वासन दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो