scriptमोदी सरकार को राहत, अब थोक महंगाई दर में भी आई कमी | wholesale price index inflation drop in month july 2018 | Patrika News

मोदी सरकार को राहत, अब थोक महंगाई दर में भी आई कमी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2018 03:27:38 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

थोक महंगाई दर में जून के मुकाबले जुलाई महीने में गिरावट दर्ज की गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यह घटकर 5.09 फीसदी पर आ गई है।
 
 

Inflation rate

मोदी सरकार को राहत, अब थोक महंगाई दर में भी आई कमी

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर के मोर्चे से भी मोदी सरकार के लिए राहत आई है। जुलाई में थोक महंगाई दर में गिरावट आई है और यह घटकर 5.09 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले माग जून में यह 5.77 फीसदी थी। यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर दी। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार जुलाई माह में फलों, सब्जियों, दालों समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सस्ते रहने के कारण थोक महंगाई के बाद अब खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है।
खुदरा महंगाई दर में भी आई कमी

सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई माह में खुदरा महंगाई दर में भी कमी दर्ज है। यह जून के मुकाबले घटकर 4.17 फीसदी पर आ गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष के इसी माह में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 2.36 फीसदी थी। हालांकि पिछले महीने जून 2018 में यह आंकड़ा 4.92 फीसदी था। जुलाई 2018 में फल, अंडा, पान तंबाकू, कपड़े, आवास, ईंधन, सौंदर्य प्रसाधन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में वृद्धि हुई, जबकि दालों, सब्जी और चीनी के दामों में गिरावट दर्ज की गयी है।
जुलाई में इन वस्तुओं के बढ़े दाम

सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में मोटे अनाज की कीमतों में 2.92 फीसदी की तेजी आई है। इसी अवधि में मांस-मछली में 2.26 फीसदी, अंडा में 7.41 फीसदी, दूध एवं उत्पाद में 2.96 फीसदी, तेल एवं वसा में 2.79 फीसदी और फल के दामों में 6.98 फीसदी की तेजी आर्इ है। आंकड़ों में बताया गया है कि शीतल पेयों के दामों में 1.40 फीसदी, तैयार खाद्य पदार्थ में 4.46 फीसदी, पान-तंबाकू में 6.30 फीसदी, कपड़े में 5.38 फीसदी और जूता चप्पल में 4.77 फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके अलावा आवास की कीमतें 8.30 फीसदी, ईंधन की 7.96 फीसदी, सौंदर्य प्रसाधन की 5.36 फीसदी स्वास्थ्य सेवाएं की 5.8 फीसदी , परिवहन एवं संचार की 6.55 फीसदी और शिक्षा की कीमतें 5.77 फीसदी ऊंची रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो