scriptसोना 100 रुपए चमका, चांदी 70 रुपए फिसली | Weekly review of gold and silver price | Patrika News

सोना 100 रुपए चमका, चांदी 70 रुपए फिसली

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2018 06:41:57 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बीते सप्ताह वैश्विक दबाव के बावजूद त्योहारी मांग रकरार रहने से सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

gold price hike in Jaipur

gold price hike in Jaipur

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ने के बावजूद घरेलू बाजार में त्योहारी मांग बरकरार रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए की साप्ताहिक बढ़त लेता हुआ 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी 70 रुपए फिसलकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 0.65 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,232.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 0.65 डॉलर की गिरावट में सप्ताहांत पर 1,234.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों का रुझान घटा

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह वैश्विक शेयर बाजारों में रही तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में 16 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश घटा। दिवाली से पहले सर्राफा कारोबारियों का स्टॉक बढाना जारी है, जिसके कारण घरेलू बाजार में इसके भाव मजबूत हुए हैं। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 14.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
चांदी 70 रुपए प्रति किलो घटी

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान वैश्विक दबाव के बावजूद त्योहारी मांग बरकरार रहने से सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने की तेजी से गिन्नी की खनक भी बढ़ गई और आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चमककर 24,900 रुपए पर पहुंच गई। औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर 70 रुपए फिसलकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, चांदी वायदा में 110 रुपए की तेजी रही और यह सप्ताहांत पर 38,820 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 1,000-1,000 रुपए की बढ़त लेते हुए क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा पर बिके।

ट्रेंडिंग वीडियो