scriptसेंसेक्स की छह कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, हुआ 1,08,274 करोड़ का फायदा | top 6 company of sensex market capitalization increased | Patrika News

सेंसेक्स की छह कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, हुआ 1,08,274 करोड़ का फायदा

Published: Jan 20, 2019 06:34:47 pm

Submitted by:

manish ranjan

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,08,274.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अच्छा प्रदर्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।

market

सेंसेक्स की छह कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, हुआ 1,08,274 करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,08,274.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अच्छा प्रदर्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घटा।


सबसे ज्यदा लाभ मिला रिलायंस को

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 53,918.87 करोड़ रुपये बढ़कर 7,49,829.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,932.69 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,103.19 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 20,663.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,348.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एचडीएफसी बैंक का बढ़ा बाजार मूल्यांकन

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,180.65 करोड़ रुपये बढ़कर 5,79,580.13 रुपये, एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,507.73 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,45,278.43 करोड़ रुपये तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3071.15 करोड़ रुपये बढ़कर 2,36,029.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 6,559.58 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,63,453.82 करोड़ रुपये पर आ गया।


हिंदुस्तान यूनिलीवर की घटा बाजार मूल्यांकन

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 5,335.86 करोड़ रुपये घटकर 3,77,449.84 करोड़ रुपये तथा आईटीसी की बाजार हैसियत 5,266.17 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,56,507.73 करोड़ रुपये पर आ गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,274.17 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,39,547.97 करोड़ रुपये पर आ गया।


रिलायंस इंडस्ट्रीज रही पहले स्थान पर

शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक प्रतिशत के लाभ से 36,386.61 अंक पर पहुंच गया।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो