scriptToday Gold Rate: सोना हुआ 70 रुपए महंगा, चांदी 100 रुपए सस्ती | Today Gold Rate: gold price up 70 and silver down 100 rs | Patrika News

Today Gold Rate: सोना हुआ 70 रुपए महंगा, चांदी 100 रुपए सस्ती

Published: Jun 22, 2019 04:44:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Today Gold Rate: सोने के दाम (Today Gold Rate) इंटरनेशनल मार्केट में 5 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। जिससे स्थानीय स्तर पर भी सोने की कीमतें बढ़ गई हैं।

Gold and silver price

Today Gold Rate: सोना हुआ 70 रुपए महंगा, चांदी 100 रुपए सस्ती

नई दिल्ली। शनिवार को सोने के दाम ( today gold rate ) में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना के दाम ( today gold price ) 70 रुपए चमककर 15 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 34370 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत ( today silver rate ) 100 रुपए टूटकर 39000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। जिसकी वजह से स्थानीय स्तर पर भी सोने के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है।

पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना
पहले बात इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोना पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो ईरान को अमरीकी धमकी मिलने के बाद कच्चे तेल और कीमती धातुओं में तेजी आ गई है। जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोना हाजिर 4 सितंबर 2013 के बाद 1410.78 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बाद में थोड़ी नरमी देखने को मिली। जिसके बाद सप्ताह के अंत में सोना 1398.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जुलाई का अमरीकी सोना वायदा 1399.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में भी जबदरस्त तेजी देखी गई थी लेकिन अंत में यह भी 15.35 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- PNB Scam: प्रवर्तन निदेशालय का जवाबी हलफनामा, स्वास्थ्य को लेकर झूठ बोल रहा है मेहुल चोकसी

करीब 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना
स्थानीय बाजार की बात करें तो सोना करीब 16 महीने के उच्चतम स्तर पर आ गया है। 28 फरवरी 2019 के बाद के सोने का दाम का यह उच्चतम स्तर है। उस दिन सोना 34200 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। आज सोना स्टैंडर्ड 70 रुपए चमककर 34370 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतनी की ही तेजी लेकर 34200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, इस तेजी से गिन्नी पर कोई असर नहीं हुआ और यह पिछले दिवस के 26800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पड़ी रही। चांदी 100 रुपए टूटकर 39000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी गिरकर 37955 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। इससे सिक्का लिवाली और बिकवाली एक एक हजार रुपए फिसलकर क्रमश: 80 हजार रुपए और 82 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।

यह भी पढ़ेंः- GST Meeting: बजट से पहले वित्त मंत्री ने दिए कारोबारियों को बड़े तोहफे, 2020 में लागू होगी GST Return की आसान प्रणाली

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव
– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,370
– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,200
– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,000
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,955
– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो