script

वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह से सोना हुआ 230 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा

Published: Oct 14, 2019 04:57:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम में 230 रुपए चमककर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी भी 110 रुपए की मजबूती के साथ 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर

gold.jpeg

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 110 रुपए की मजबूती के साथ बाजार बंद होते समय 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना एक बार फिर से 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार जा सका है।

यह भी पढ़ेंः- आईआरसीटीसी के आईपीओ की हुई शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ दोगुना मुनाफा

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम
विदेशों में सोना हाजिर 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,492.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर चमककर 1,493.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तकनीकी कारणों से आज सोने में मामूली तेजी रही। अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुई वार्ता को लेकर अब तक काफी सकारात्मक धारणा है, हालांकि वार्ता का सीमित विवरण ही सामने आ पाया है। इससे निवेशक पूंजी बाजार में निवेश के लिए तैयार हैं। इससे सोने की बढ़त सीमित रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- दिसंबर तक सस्ता रहेगा पेट्रोल और डीजल, इतने हो जाएंगे दाम

स्थानीय बाजार में सोने के दाम
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 230 रुपए चमककर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,200 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 110 रुपए की बढ़त में 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 264 रुपए चढ़कर 45,435 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- एयर इंडिया ने कहा, तेल कंपनियों के साथ मुद्दों को जल्द सुलझाया जाएगा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,750 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 45,435 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो