scriptचार दिन के बाद सोना हुआ 150 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा, चांदी के दाम में 250 रुपए का इजाफा | Today Gold Price hike 150 rs and silver price up 250 rs in delhi | Patrika News

चार दिन के बाद सोना हुआ 150 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा, चांदी के दाम में 250 रुपए का इजाफा

Published: Apr 16, 2019 02:51:11 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

मंगलवार को सोने के दाम इजाफे के बाद हुए 32,770 रुपए प्रति दस ग्राम
चांदी भी 250 रुपये की मजबूती के साथ 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी

Gold and silver price

चार दिन के बाद सोना हुआ 150 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा, चांदी के दाम में 250 रुपए का इजाफा

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से मंगलवार को सोना 150 रुपए चमककर 32,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपए की मजबूती के साथ 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। आपको बता दें कि बीते चार दिनों से सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से इन दिनों में सोना 450 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया था।

यह भी पढ़ेंः- अब उड़ान के दौरान कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी जियो, लाइसेंस के लिए किया आवेदन

विदेश में सोना आैर चांदी
विदेशों में सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 3.50 डॉलर लुढ़ककर 1,284.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। सोमवार को एक समय यह करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 1,281.96 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था। जून का अमरीकी सोना वायदा भी आज 3.60 डॉलर फिसलकर 1,287.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़े आने और अमरीका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध के मुद्दे पर बनती सुलह से निवेशकों में शेयर बाजार के प्रति विश्वास लौटा है और वे सोने में निवेश के बदले शेयरों में जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं। इससे पीली धातु दबाव में आ गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर आज 0.04 डॉलर लुढ़ककर 14.94 डॉलर प्रति औंस रह गयी। सोमवार को यह साढ़े तीन महीने से ज्यादा के निचले स्तर 14.81 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गर्इ थी।

यह भी पढ़ेंः- आज अगर जिंदा होते चार्ली चैपलिन तो एक साल में करते 578 करोड़ रुपए की कमाई, जानिए कैसे

स्थानीय बाजार में सोना चार दिन के बाद हुआ महंगा
आभूषण निर्माताओं की ओर से जेवराती मांग आने से स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चमककर 32,770 रुपए और सोना बिटुर 170 रुपए की बढ़त के साथ 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी बढऩे से इसमें भी मजबूती रही। चांदी हाजिर 250 रुपए की मजबूती के साथ 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायदा 330 रुपए की बढ़त में 37,320 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका की इन कंपनियों पर भारत में मंडरा रहा संकट, घूस देने का लगा आरोप

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,770
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,620
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,350
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,330
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो