script

चांदी की कीमत में 715 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल, सोना 90 रुपये चमका

Published: Apr 10, 2019 03:43:05 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

90 रुपये की तेजी रही और यह 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा सोना
715 रुपये की तेजी के साथ 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी चांदी

Gold and silver price

चांदी की कीमत में 715 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल, सोना 90 रुपये चमका

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने के 1,300 डॉलर प्रति औंस को पार कर जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत में 90 रुपये की तेजी रही और यह 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चाँदी 715 रुपये की लंबी छलाँग लगाते हुये करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन में मंगलवार को बीच कारोबार में सोना हाजिर 1,306.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। बुधवार को यह 0.33 डॉलर की मामूली गिरावट में 1,303.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 0.50 डॉलर की गिरावट में 1,307.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका और व्यापार युद्ध को लेकर जारी चिंता से पीली धातु को बल मिला है।

ये भी रहे कारण
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को वैश्विक आर्थिक विकास परि²श्य जारी किया। उसने व्यापार युद्ध, चीन की विकास दर में जारी गिरावट और ब्रेग्जिट की चिंताओं के मद्देनजर मौजूदा वर्ष में वैश्विक जीडीपी का विकास अनुमान 0.2 फीसदी घटाकर 3.3 फीसदी कर दिया है। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगाया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चढ़कर 15.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

चांदी में 715 रुपए का उछाल
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 90 रुपये चमककर 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक माँग बढ़ने से इसमें बड़ा उछाल रहा। चांदी हाजिर 715 रुपये की छलांग लगाकर 28 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 85 रुपये टूटकर 37,745 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये की मजबूती में क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बिके।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,070
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,900
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,725
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,745
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो