script

मात्र तीन महीनों में TCS को हुआ, 7,362 करोड़ रुपये का फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2018 08:39:58 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

टीसीएस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज पर आज टीसीएस के शेयर 6.29 फीसदी तक उछले। इसके साथ ही कंपनी ने के शेयर पिछले 52 सप्ताह के अपने उत्तम स्तर यानी 1995 के स्तर पर पहुंच गया है।

TCS

TCS के शेयरों में 6.29 फीसदी तक का उछाल, पहली तिमाही में बेहतर नतीजों का दिखा असर

नर्इ दिल्ली। अभी पिछले दिनों ही देश की सबसे बड़ी आर्इटी कंपनी टाटा कंस्ल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किया था। पहली तिमाही के खत्म होने के बाद टीसीएस को कुल कमार्इ में 23.73 फीसदी यानी करीब 7,362 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। मात्र तीन महीनों में कंपनी की इस जबरदस्त कमार्इ का फायदा आज शेयरधारकों को भी हुआ है। आज के कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज पर आज टीसीएस के शेयर 6.29 फीसदी तक उछले। इसके साथ ही कंपनी ने के शेयर पिछले 52 सप्ताह के अपने उत्तम स्तर यानी 1995 के स्तर पर पहुंच गया है।


शेयरधारकों को मिलेग 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 23.73 फीसदी बढक़र 7,362 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,950 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी द्वारा आज मंगलवार को जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 30,543 करोड़ रुपये से बढक़र 35,486 करोड़ रुपये हो गयी। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।


बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल
मंगलवार को टीसीएस के शेयर 1877 रुपये प्रति शेयर की दर पर बंद हुए थे। बाजार बंद होने के बाद ही कंपनी की तिमाही नतीजे जारी हुए थे। लेकिन बेहतर नतीजों के बाद बुधवार को कारोबार के शुरुआत से कंपनी के स्टाॅक्स में 1.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि पूरे दिन के कारोबार के दाैरान टीसीएस के स्टाॅक में 6.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गर्इ जिसके बाद कंपनी का शेयर प्राइस बढ़कर 1995 के साथ 52 हफ्ते के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। माैजूदा समय में टीसीएस का कुल मार्केट कैप 7.66 लाख करोड़ रुपये है। इस हिसाब से देखें तो कंपनी के स्टाॅक में 6.29 फीसदी की तेजी के बाद शेयरधारकों को कुल 48.18 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।


बीते तिमाही में कंपनी ने जोड़े 15 नए क्लाइंट
यही नहीं पहली तिमाही के नतीजों के अनुसार कंपनी के डाॅलर आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गर्इ है। तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस की डाॅलर आय 1.6 फीसदी बढ़कर 505.1 करोड़ डाॅलर रहा है। इसी के साथ तिमाही आधार पर बीएफएसआर्इ वर्टिकल ग्रोथ भी 3.7 फीसदी बढ़ा है। आपको बता दें कि तिमाही आधार पर कंपनी ने 10 करोड़ डाॅलर के दो नए क्लाइंट को जोड़ा है। इसके साथ ही 50 लाख डाॅलर के कुल 13 क्लाइंट आैर जुड़े हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो