scriptशेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 76 आैर निफ्टी में 33 अंकों की शुरूआती गिरावट | Stock market declines, Sensex 76 and Nifty initial loss of 33 points | Patrika News

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 76 आैर निफ्टी में 33 अंकों की शुरूआती गिरावट

Published: Sep 25, 2018 09:45:56 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज शेयर बाजार में 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट देखने में आर्इ है।

business

share market,sensex, economy, work and life, opinion, rajasthan patrika article

नर्इ दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन उम्मीद लगार्इ जा रही थी कि शेयर मार्केट में थोड़ी रंगत दिखार्इ देगी, लेकिन एेसा नहीं हो सका। मार्केट जब खुला तो सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों में सामान्य राहत दिखार्इ दी थी। 15 मिनट के बाद ही शेयर मार्केट में फिर से मायूसी छा गर्इ। मार्केट मामूली बढ़त को कायम नहीं रख सका। जिसकी वजह से 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट देखने में आर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार की शुरूआती चाल कैसी रही?

गिरावट के साथ हो रहा है कारोबार
आज सुबह बीएसर्इ आैर एनएसर्इ के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आैर निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले थे। लेकिन 15 मिनट के बाद दोनों में गिरावट देखने को मिली। जहां 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट देखने में आर्इ है। जो 9 बजकर 30 मिनट में बढ़कर 107.65 अंकों की गिरावट आ गर्इ। वहीं निफ्टी में 41.90 अंकों गिरावट देखने को मिली। आंकड़ों की मानें तो मौजूदा समय में सेंसेक्स 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 36173.39 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 10915.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप
वहीं बीएसर्इ के मिडकैप की बात करें तो 10.76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं स्माॅलकैप में 1.79 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी मिडकैप में 47.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के स्माॅलकैप में 22.65 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी आेर बीएसर्इ हेल्केयर में 29.59 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल आैर आर्इटी सेक्टर में बढ़त कायम है।

अमरीकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख
अमेरिकी शेयर सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से जुड़े घटनाक्रमों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 181.45 अंकों यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 26,562.05 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 10.30 अंकों यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,919.37 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजटि सूचकांक 6.29 अंकों यानी 0.08 फीसदी की बढ़त ेक साथ 7,993.25 पर रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो