script

लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 11 हजार के पार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2019 04:35:55 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 52.16 अंकों की मजबूती के साथ 37402.49 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 6.10 अंकों की बढ़त के साथ 11053.90 अंकों को छूने में कामयाब

Share Market

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ है। वैसे आज ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। वहीं आखिरी एक घंटे के कारोबार में गिरावट आई। इसके बावजूद निफ्टी 50 6.10 अंकों की बढ़त के साथ 11053.90 अंकों को छूने में कामयाब रहा। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.16 अंकों की मजबूती के साथ 37402.49 अंकों पर बंद हुआ। अगर बात बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप की करें तो 64.57 और 27.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मर्सिडीज और डायमंड्स का शौक रखते हैं अरुण जेटली, 33 लाख रुपए का किया है पीपीएफ में निवेश

कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बात करें तो दोनों 200.37 और 355.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फार्मा 69.47, आईटी 57.65 और टेक 25.32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ऑयल और ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 89.91, ऑयल 77.20, पीएसयू 60.42, मेटल 30.67 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंकिंग सेक्टर में बैंक एक्सचेंज सपाट और बैंक निफ्टी 30.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अगस्त में कच्चे तेल में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में आई इतनी गिरावट

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो सन फार्मा के शेयर में 2.72, भारती इंफ्राटेल 2.45, टेक महिंद्रा 1.72, एक्सिस बैंक 1.38, एलएंडटी के शेयरों में 1.27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक 3.52, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.65, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.52, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.94 और गेल इंडिया 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो