scriptशेयर मार्केट साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स में 0.42 फीसदी, निफ्टी में 0.31 फीसदी की तेजी | Share Market Weekly Review: Sensex up 0.42 pc, Nifty up 0.31 pc | Patrika News
बाजार

शेयर मार्केट साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स में 0.42 फीसदी, निफ्टी में 0.31 फीसदी की तेजी

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 146.90 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 35,158.55 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.20 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ।

Nov 10, 2018 / 09:46 am

Saurabh Sharma

Share market

शेयर मार्केट साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स में 0.42 फीसदी, निफ्टी में 0.31 फीसदी की तेजी

नर्इ दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही। शेयर बाजार बुधवार और गुरुवार को दिवाली और बालीप्रतिपदा के कारण बंद रहे। हालांकि बुधवार को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम में एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुले थे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 146.90 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 35,158.55 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.20 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 55.47 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 14,944.20 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 207.18 अंकों या 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,671.85 पर बंद हुआ।

कुछ एेसा रहा बीता सप्ताह
– सोमवार को बाजार की नकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 60.73 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 34,950.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24.80 अंकों या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 10,528.20 पर बंद हुआ।

– मंगलवार को सेंसेक्स 40.99 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 34,991.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 10,4530 पर बंद हुआ।

– बुधवार को मूहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 245.77 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 35,237.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 68.40 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 10,598.40 पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार बंद रहे।

– शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 79.13 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 35,158.55 पर तथा निफ्टी 13.20 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 10.585.20 पर बंद हुए।

इन शेयर्स में दिखी तेजी आैर गिरावट
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (8.81 फीसदी), सन फार्मा (4.29 फीसदी), एशियन पेंट्स (4.18 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.84 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.38 फीसदी) प्रमुख रहे। वहीं दूसरी आेर सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में वेदांत (7.49 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.96 फीसदी), एनटीपीसी (2.28 फीसदी), आईटीसी (1.81 फीसदी), भारती एयरटेल (1.32 फीसदी) और एचडीएफसी (0.21 फीसदी) प्रमुख रहे।

Home / Business / Market News / शेयर मार्केट साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स में 0.42 फीसदी, निफ्टी में 0.31 फीसदी की तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो