scriptशेयर बाजार में जाेरदार तेजी, 191 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11400 के पार | Share Market today sensex surges by 200 pts nifty crosses 11400 | Patrika News

शेयर बाजार में जाेरदार तेजी, 191 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11400 के पार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2018 10:04:02 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 37857 के स्तर पर कारोबार कर रहा वहीं निफ्टी भी 52 अंक की उछालकर 11437 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share Market

शेयर बाजार में जाेरदार तेजी, 191 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11400 के पार

मुंबर्इ। पिछले दिन बुरे काराेबार के बाद आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज जाेरदार तेजी के साथ हुर्इ। निफ्टी आज 11400 के आंकड़ें को पार करने में सफल रहा वहीं सेंसेक्स में भी 190 अंकों की तेजी के साथ खुला। बैंकिंग आैर मेटल सेक्टर्स में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा, इन्फ्रा, अाॅटो आैर एनर्जी सेक्टर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत किया। फिलहाल सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 37857 के स्तर पर कारोबार कर रहा वहीं निफ्टी भी 52 अंक की उछालकर 11437 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार की शुरुआत में 415 शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है वहीं 104 शेयर्स में गिरावट देखने को मिला। जबकि 38 शेयर्स में कोर्इ बदलाव नहीं देखने को मिला।


दिग्ग्ज शेयर्स में जोरदार तेजी
आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दिग्गज शेयर्स में वेदांता, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आर्इटीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स आैर अडानी पोर्ट्स एंड एसर्इजेड के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। इनमें 1.20 फीसदी से लेकर 2.23 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं लाल निशान पर कारोबा करने वाले स्टाॅक्स में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज आॅटो, गेल इंडिया, विप्रो आैर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में गिरावट का दौर देखने को मिला। इन स्टाॅक्स में 0.04 फीसदी से लेकर 0.93 फीसदी गिरावट देखने को मिला।


इन सेक्टोरियल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी
आज सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। सबसे जोरदार तेजी मेटल, आॅटो, कैपिटल गुड्स, फार्मा, आैर एनर्जी सेक्टर में देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में भी 198 अंकाें को बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी फिलहाल 28024 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो