script

रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से 190 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 10950 के ऊपर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2019 04:22:35 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंकों की तेजी के साथ 36,578 अंक के स्तर पर आैर निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10,961 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से 190 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 10950 के ऊपर

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र दिन यानी सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। अंतिम घंटे में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी स्टाॅक्स में तेजी से निफ्टी 10,950 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंकों की तेजी के साथ 36,578 अंक के स्तर पर आैर निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10,961 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी कोटक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज आैर इंफोसिस के स्टाॅक्स में सबसे अधिक तेजी है।


गिरावट के साथ बंद हुए मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स

अंतिम घंटे में बढ़त के बावजूद भी स्माॅलकैप व मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 102 अंकों के गिरावट के साथ 14402 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 84 अंकों की गिरावट के साथ 14939 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी 139 अंक लुढ़ककर 17378 के स्तर पर बंद हुआ।


सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार

दिनभर के कारोबार के अंत में सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने रहा। लाल निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में आॅटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल आैर पीएसयू सेक्टर्स रहे। जबकि हरे निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स पर नजर डालें तो इनमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, आर्इटी, टेक आैर आॅयल एंड गैसे के शेयर्स शामिल हैं।


रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक तेजी

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा आैर इंफोसिस के स्टाॅक्स शामिल रहे। इन दिग्गज शेयरों में 1.61 फीसदी से लेकर 4.50 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। 19 दिसंबर के बाद RIL में अाज सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली। जबकि शीर्ष नुकसान वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इनमें हीरो मोटोकाॅर्प, यस बैंक, विप्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडियन आॅयल, पावर ग्रिड आैर बजाज आॅटो के स्टाॅक्स शामिल रहे। इनमें 1.42 फीसदी से लेकर 3.58 फीसदी की गिरावट रही।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो