scriptसप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बढ़त, निफ्टी 10800 के पार बंद | Share Market today NSE NIfty closes with gain above 10800 | Patrika News

सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बढ़त, निफ्टी 10800 के पार बंद

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2018 04:25:54 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 35962 के स्तर आैर निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 10805 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बढ़त, निफ्टी 10800 के पार बंद

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शेयर बाजार साकारात्मक नोट पर बंद हुआ। निफ्टी 10800 के पार बंद होने में कामयाब रहा। बीएसर्इ का सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 35962 के स्तर आैर निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 10805 के स्तर पर बंद हुआ।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में खरीदारी

मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स सपाट चाल के साथ 14499 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ का ही मिडकैप इंडेक्स 25 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 15188 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह 44 अंकों की बढ़त के साथ 17583 के स्तर पर बंद हुआ।


कैसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स का प्रदर्शन

शुक्रवार काे सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखा गया। आॅटो, एफएमसीजी, आर्इटी, टेक, पीएसयू आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक खरीदारी आॅयल एंड गैस सेक्टर में देखने को मिली। लाल निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा आैर मेटल सेक्टर रहे। कैपिटल आैर फार्मा सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली का माहौल देखने को मिला।


इन दिग्गज शेयरों में रही बिकवाली

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल, भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन, यस बैंक, इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया, आेएनजीसी आैर एनटीपीसी के शेयरों में उछाल देखने को मिला। जबकि हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस काॅर्पोरेशन , एचसीएल टेक्नोलाॅजी, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाइटन कंपनी, एलएंडटी, बजाज आॅटो आैर सन फार्मा के शेयर शामिल हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो