script

लगातार 7वें दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 11500 के पार बरकरार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 19, 2019 03:57:01 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 38,363 के स्तर पर और निफ्टी 11,532 के स्तर पर बंद।
अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ हुए बंद।
जेट एयरवेज के शेयर्स में 5.5 फीसदी की गिरावट

Share Market

लगातार 7वें दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 11500 के पार बरकरार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन और लगातार 7वें दिन भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 268 अंक चढ़कर 38,363 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 70 अंकों की बढ़त के साथ 11,532 के स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान 1382 शेयर्स में तेजी रही वहीं 1290 शेयर्स में गिरावट रही। वहीं 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।


हरे निशान पर बंद हुआ मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स

घरेलू शेयर बाजार में लगातार बढ़त का असर मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 59 अंकों की बढ़त के साथ 14,877 के स्तर पर बंद हुआ वहीं बीएसई का ही मिडकैप इंडेक्स 75 अंकों की बढ़त के साथ 15,216 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 119 अंकों की तेजी रही जिसमें बाद यह 17,933 के स्तर पर बंद हुआ।


अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी अधिकतर शेयरों में बढ़त रही। बढ़त वाले शेयर्स में एनर्जी, इन्फ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, आयल एंड गैस, पीसीएसयू, टेक व बैंकिंग शेयर्स शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें ऑटो, कैपिटल गुड्स व मेटल सेक्टर शुमार रहे। बैंक निफ्टी में भी 169 अंकों की तेजी रही जिसके बाद यह 29,765 के स्तर पर बंद हुआ।


5.5 फीसदी लुढ़के जेट एयरेवज के शेयर्स

दिनभर के कारोबार पर नजर डालें तो भारती इंफ्राटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के स्टॉक्स में तेजी रही। इनमें 1.78 फीसदी से लेकर 2.58 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी और मारुति सुजुकी के स्टॉक्स में तेजी रही। जेट एयरवेज के शेयर्स में 5.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जेट एयरवेज के शेयरों में यह गिरावट तब आई जब इसमें प्रमुख स्टेकहोल्डर एतिहाद एयरवेज ने कहा है कि वो जेट एयरवेज में आगे और निवेश नहीं करेगी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो