scriptतीसरे दिन भी धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 169 अंक लुढ़ककर बंद सेंसेक्स, निफ्टी भी 11234 पर बंद | Share Market soares today sensex falls by 169 pts nifty at 11234 | Patrika News

तीसरे दिन भी धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 169 अंक लुढ़ककर बंद सेंसेक्स, निफ्टी भी 11234 पर बंद

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2018 04:11:48 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

30 शेयरों का प्रमुख इंडेक्स बीएसर्इ सेंसेक्स 169 अंकों की गिरावट के साथ 37,121 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 44 अंक लुढ़ककर 11,234 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

तीसरे दिन भी धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 169 अंक लुढ़ककर बंद सेंसेक्स, निफ्टी भी 11234 पर बंद

नर्इ दिल्ली। पूरे दिन की उठापटक के बाद बुधवार को अंतिम कारोबारी सत्र के बाद शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों का प्रमुख इंडेक्स बीएसर्इ सेंसेक्स 169 अंकों की गिरावट के साथ 37,121 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 44 अंक लुढ़ककर 11,234 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी एक फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में आज बिकवाली का दौर देखने को मिला। बीएसर्इ स्माॅल कैप इंडेक्स 178 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 16233 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीएसर्इ के ही मिड-कैप इंडेक्स में भी 137 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ। ये इंडेक्स आज के कारोबार के अंत में 15845 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो ये भी 202 अंकाें की जोरदार गिरावट के साथ 18709 के स्तर पर बंद हुआ।


दोपहर 02:00 बजे- सुबह अच्छी शुरुआत के बाद अभी भी बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 11,300 के करीब कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स 37,300 के स्तर के उपर कारोबार कर रहा है। सभी सेक्टर्स पर नजर डालें तो फिलहाल एफएमसीजी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है वहीं बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स अभी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। इस समय सेंसेक्स 19 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37,310 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी भी 6 अंक यानी 0.06 फीसदी चढ़कर 11,285 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोल इंडिया, आेएनजीसी, बीपीसीएल आैर गेल के शेयर्स बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं जबकि इंडसइंड बैंक, मारूति, जी एंटरटेनमेंट आैर बजाज फिनसर्व के शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है।


इन सेक्टर्स में दिखी गिरावट
बुधवार को अंतिम कारोबारी सत्र के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला असर देखार्इ दिया। कारोबार के अंत में आॅटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी सेक्टर आैर फार्मा सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। जबकि आर्इटी, मेटल, पीएसयू बैंक आैर आॅयल एंड गैस के स्टाॅक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर एफएमसीजी सेक्टर में देखने को मिला। वहीं अच्छी खारीदारी के मामलों में मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों का बोलबाला देखने को मिला। बैंक निफ्टी भी 186 अंक लुढ़ककर 26255 के स्तर पर बंद हुआ।


क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल
हालांकि अाज बाजार में मिलेजुले संकेत के बीच भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन, कोल इंडिय, गेल इंडिया, टेक महिन्द्रा, आेएनजीसी, टाटा स्टील, हीरो मोटोकाॅर्प अौर कोटक महिंद्रा के स्टाॅक्स अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आैर अडानी पोर्ट्स के स्टाॅक्स लाल निशान पर बंद हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो