scriptअंतिम सत्र में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 345 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10500 के नीचे | Share Market sells off in last session sensex slumps by 350 points | Patrika News
कारोबार

अंतिम सत्र में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 345 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10500 के नीचे

सोमवार को अंतिम सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 345 अंकों की गिरावट के साथ 34,812 के स्तर पर आैर निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के बाद 10,482 के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्लीNov 12, 2018 / 04:32 pm

Ashutosh Verma

Share Market

अंतिम सत्र में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 345 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10500 के नीचे

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में अंतिम सत्र में बिकवाली के बाद शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को अंतिम सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 345 अंकों की गिरावट के साथ 34,812 के स्तर पर आैर निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के बाद 10,482 के स्तर पर बंद हुआ।


मुख्य इंडेक्स के साथ स्माॅलकैप व मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसर्इ स्माॅल-कैप इंडेक्स 122 अंक लुढ़ककर 14549 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 136 अंकों की गिरावट के साथ 14807 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी 166 अंक फिलसलकर 17439 के स्तर पर बंद हुआ।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इनमें टेक, आर्इटी व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने काे मिली। बैंकिग, रियल्टी, मेटल, फार्मा, आॅटो, पावर आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 25,540 के स्तर पर बंद हुआ।


दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, आर्इआेसी, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, हीरो मोटाे, मारुति सुजुकी, अदानी पोर्ट्स, आैर वेदांता 6.7 से 2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, इंफोसिस आैर टीसीएस 5.6 से 0.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

Home / Business / अंतिम सत्र में बिकवाली ने बिगाड़ी बाजार की चाल, 345 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10500 के नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो