scriptशेयर बाजार में देखने को मिली बढ़त, सेंसेक्स में देखने को मिली 100 अंकों की मजबूती | share market Rising, 100 points gain in Sensex | Patrika News

शेयर बाजार में देखने को मिली बढ़त, सेंसेक्स में देखने को मिली 100 अंकों की मजबूती

Published: Sep 19, 2018 10:24:48 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 98 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 37,388 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 11,316 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share market

शेयर बाजार में देखने को मिली बढ़त, सेंसेक्स में देखने को मिली 100 अंकों की मजबूती

नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से गिरावट की मार झेल रहा घरेलू शेयर बाजार बुधवार को राहत की सांस लेता हुआ दिखार्इ दे रहा है। सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं। वहीं मिडकैप आैर स्माॅलकैप शेयर्स में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह की चाल देखने को मिल रही है।

हरे निशान पर खुले बाजार
शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। निफ्टी 11,300 के ऊपर पहुंचा है जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की मजबूती दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ा है। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स 98 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 37,388 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 11,316 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इर्न सेक्टर्स में मजबूती
फार्मा, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। वहीं बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 26,482 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक, मीडिया, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। दिग्गज शेयरों में सिप्ला, ओएनजीसी, सन फार्मा, हिंडाल्को, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2-1.25 फीसदी तक उछले हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, टाइटन, एचपीसीएल, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 2.25-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप
मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, मैरिको, बायोकॉन, एमआरपीएल और यूनियन बैंक 2.6-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, एंडुरेंस टेक, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा और कंसाई नेरोलैक 2.2-1.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ग्लोबस स्पिरिट्स, कोहिनूर फूड्स, भंसाली इंजीनियरिंग, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट और उषा मार्टिन 8-5.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में रोल्टा, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, जेट एयरवेज, मोहोता इंडस्ट्रीज और मैकनली भारत 20-4 फीसदी तक टूटे हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो