scriptगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 33,510 के स्तर पर, निफ्टी 350 के नीचे फिसला | share market opens with dip, nifty falls below 350 | Patrika News

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 33,510 के स्तर पर, निफ्टी 350 के नीचे फिसला

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2018 10:29:38 am

Submitted by:

manish ranjan

सेंसेक्स में 188.34 अंको की गिरावट के साथ 33,510.42 के स्तर पर जबकि निफ्टी भी 50 अंक लुढ़ककर 10,310 के स्तर पर काराेबार कर रहा है।

Share market
मुंबर्इ। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत खराब रही। आज बाजार खुलने के बाद ही 30 शेयरों वाला बीएसइ सेंसेक्स 123.61 अंक गिरकर 33,510.93 के स्तर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 310.10 अंक की गिरावट के साथ आज के कारोबार की शुरुअात किया। निफ्टी मिडकैप में 23 अंको की तेजी देखने को मिली। बीएसर्इ के स्माॅलकैप आैर मिडकैप के शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 15 फीसदी तक चढ़े। एडेलविज से रेलीगेयर इंटरप्राइज के डील टूटने के बाद इस कंपनी के शेयर में भी 4 फीसदी गिर गए।

आज सुबह 9:50 बजे – बाजार खुलने के थोड़े देर बाद भी गिरावट का दौर लगातार देखने को मिला। सुबह करीब 9:50 पर सेंसेक्स में 188.34 अंको की गिरावट के साथ 33,500.42 कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी भी 50 अंक लुढ़ककर 10,310 के स्तर पर काराेबार कर रहा है।

आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा सेक्टर को छोड़ कर बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रहा है। बिकवाली सेक्टर्स में एफएमसीजी, आइटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर शामिल हैं। बीएसइ पीएसयू में भी 52 अंको की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी 94 अंक लुढ़ककर 24,697 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शीर्ष फायदेवाले शेयरों की बात करें तो आज इसमें अरबिंदो फार्मा, महिन्दरा एंड महिनद्ररा, जी एंटरप्राइज, येस बैंक, भारती इंफ्राटेल, डाॅ रेड्डीज लैब्स, एक्सिस बैंक आैर सन फार्मा के शेयर शामिल है। वहीं शीर्ष नुकसान वाले शेयरों में कोल इंडिया, इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, एनटीपीसी , आेएनजीसी, कोटक महिन्द्रा आैर हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस काॅर्पोरेशन के शेयर शामिल है।

रुपए में 5 पैसे की गिरावट

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन डाॅलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की कमजोरी के खुला। जिसके बाद से डाॅलर के मुकाबले रुपया 64.98 के स्तर पर पहुंच गया। इसके पहले गुरुवार को रुपए की चाल सपाट रहा।गुरुवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे लुढ़ककर 94.93 के स्तर पर बंद हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो