scriptसपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, तिमाही नतीजों के बाद RIL के शेयरों में उछाल | share market closing, share of RIL increase | Patrika News

सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, तिमाही नतीजों के बाद RIL के शेयरों में उछाल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2019 04:22:26 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को धरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 13 अंकों की सपाट चाल के साथ 36386.61 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी 1.80 अंकों की सपाट चाल के साथ 10907 के स्तर पर बंद हुआ।

share market

सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, तिमाही नतीजों के बाद RIL के शेयरों में उछाल

नई दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को धरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में उछाल दर्ज हुई। बीएसई (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 13 अंकों की सपाट चाल के साथ 36386.61 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी 1.80 अंकों की सपाट चाल के साथ 10907 के स्तर पर बंद हुआ।


स्माॅलकैप आैर मिडकैप इंडेक्स में गिरावट

सपाट चाल की वजह से स्माॅलकैप आैर मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट हुई। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 106.92 अंक गिरकर 14504.60 के स्तर पर बंद हुआ और बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 118.94 अंकों की गिरावट के साथ 15023.39 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप में भी 118.60 अंकों की गिरावट रही जिसके बाद यह 17517.20 के स्तर पर बंद हुआ।


6 साल के निचले स्तर पर पहुंचे सन फार्मा के शेयर

देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा का शेयर 13 फीसदी गिरकर 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह फरवरी 2013 के बाद सबसे कम भाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हिसलब्लोअर ने सन फार्मा के कॉरपोरेट गवर्नेंस में खामियों की शिकायत की थी, जिसकी वजह से शेयर में गिरावट आई। इस मामले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने सन फार्मा से जवाब भी मांगा है। कल यानी गुरूवार को सनफार्मा का शेयर 427.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। तब कंपनी का मार्केट कैप 102538.54 करोड़ रुपए था।


ऐसा रहा दिग्गज कंपनियों का हाल

पूरे दिन के कारोबार के बाद दिग्ग्ज शेयरों पर नजर डालें तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, Hindalco और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स टाॅप परफाॅर्मर रहे। नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें सन फार्मा, भारती एयरटेल, GAIL, L&T और एचपीसीएल (HPCL) के शेयर्स रहे।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो