script

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 192 चढ़कर बंद, निफ्टी 10650 के उपर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2018 04:25:52 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंकों की जोरदार छलांग के बाद 35,457 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 65 अंकों की बढ़त दर्ज की गर्इ।

Share Market

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 192 चढ़कर बंद, निफ्टी 10650 के उपर

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार जोरदार खरीदारी के बाद बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार के अंतिम सत्र में एनएसर्इ निफ्टी 10,650 के स्तर पर आैर बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंकों की जोरदार छलांग के बाद 35,457 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 65 अंकों की बढ़त दर्ज की गर्इ। दिनभर के कारोबार के बाद अधिकतर सेक्टाेरियल इंंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।


हालांकि मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 62 लुढ़ककर आैर बीएसर्इ का ही मिडकैप इंडेक्स 5 अंक चढ़कर सपाट स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 60 अंक गिरकर बंद हुआ।


सेक्टाेरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार रहा। आॅटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, आॅयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली का माहौल रहा। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा व आर्इटी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 91 अंक चढ़कर 26245 के स्तर पर बंद हुआ।


दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज हीरो मोटोकाॅर्प, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया व हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस काॅर्पोरेशन में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल में 9.81 फीसदी का रहा। बिकवाली वाले शेयरों की बात करें तो इसमें यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन, मारुति सुजुकी, आेएनजीसी, एक्सिस बैंक शमिल रहे। सबसे अधिक बिकवाली यस बैंक के शेयर्स में रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो