scriptशेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स को मिली 250 अंकों की बढ़त | Sensex gains 250 points in early trade and nifty rise 90 points | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स को मिली 250 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स 260 अंक की उछाल के साथ 37,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं, निफ्टी 90 अंक की तेजी के साथ 11,325 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Sep 21, 2018 / 09:53 am

Saurabh Sharma

Sensex

शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स को मिली 250 अंकों की बढ़त

नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिन दिनों से अमरीका आैर चीन के बीच चल रही ट्रेड वाॅर आैर अमरीकी डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरने की वजह से घरेलू शेयर बाजार में विपरीत असर पढ़ रहा था। पिछले एक सप्ताह में निवेशकों को कारोबार में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका था। एेसे में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट को राहत की सांस मिली है। आज शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 250 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 90 अंकों की तेजी दिखार्इ दे रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार की चाल किस तरह की देखी जा रही है।

हरे निशान पर खुले शेयर बाजार
शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 11,300 के पार निकल गया है जबकि सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 260 अंक यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 37,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 11,325 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप आैर स्माॅल कैप में अच्छी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ा है। बीएसर्इ आर्इटी में करीब 87 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बीएसर्इ टेक में 35 अंकों की गिरावट दिखार्इ दी है। मेटल आैर तेल एवं गैस सेक्टर में क्रमशः 231.55 आैर 190.17 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। आॅटो सेक्टर में 127.12 का उछाल देखने को मिल रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 151.41 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

Home / Business / शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स को मिली 250 अंकों की बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो