scriptShare Market: सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी ने 11,400 अंकों के आंकड़े को किया पार | Sensex gains 200 points, Nifty surpasses the figure of 11,400 points | Patrika News

Share Market: सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी ने 11,400 अंकों के आंकड़े को किया पार

Published: Mar 15, 2019 09:51:18 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त
निफ्टी ने 11,400 अंकों को किया पार
लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार में बढ़त

Sensex

Share Market: सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी ने 11,400 अंकों के आंकड़े को किया पार

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 11,400 अंकों के आंकड़े को पार कर गया है। जानकारों की मानें एशियाई मार्केट में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी की वजह से शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रहा है। इससे पहले शेयर बाजार आज करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 37851.93 अंकों पर खुला था। वहीं निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11373.25 अंकों पर खुला था।

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 196.18 अंकों की बढ़त के साथ 37951.07 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 60.80 अंकों की तेजी के साथ 11404.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। जहां बीएसई स्मॉल कैप 14.18 और बीएसई मिड-कैप 28.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त
सेक्टोरियल इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार के बैंकिंग एक्सचेंज 92.31 और बैंक निफ्टी 83.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर 62.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आईटी 62.90, तेल और गैस 37.76 और टेक 29.04 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 5.84 और मेटल 29.52 अंकों की गिरावट पर है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो गेल 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इंडसइंड बैंक 1.27, डॉ. रेड्डी 1.20, कोटक बैंक 1.15 और आईओसी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया 1.67 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। हिंदुस्तान लीवर 1.22, जी लिमिटेड 0.82, अल्ट्रा सीमेंट कोरपोरेशन 0.51 और बजाज ऑटो 0.46 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो