scriptसेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11,500 पर पहुंचा, आरकॉम में 10 फीसदी का उछाल | Sensex gains 100 pts, Nifty50 nears 11,500, RCom jumps 10 percent | Patrika News

सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11,500 पर पहुंचा, आरकॉम में 10 फीसदी का उछाल

Published: Mar 19, 2019 09:56:10 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स मंगलवार को 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला
निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,500 अंकों के पास पहुंचा
आरकॉम के शेयर्स में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला

Sensex

सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11,500 पर पहुंचा, आरकॉम में 10 फीसदी का उछाल

नई दिल्ली। आरकॉम द्वारा एरिक्सन का कर्जा चुका देने के बाद आज शेयर बाजार में इसके शेयरों में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इससे पहले सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी 11,500 अंकों के नजदीक पहुंचा है। अगर बात वैश्विक बाजार की करें तो आज एशियाई बाजार कमजोरी के साथ खुले हैं। वहीं अमरीकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है।

शेयर बाजार में हरे निशान पर खुला
आज यानि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मौजूदा समय में 59.91 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 38154.98 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 12.40 अंकों की बढ़त के साथ 11474.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 18.99 अंक और बीएसई मिड-कैप 30.47 अंकों की गिरावट के साथ हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिला-जुला असर
सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट वाले सेक्टर की बात करें तो ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 266.92 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कैपिटल गुड्स 146.21 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के दौर से आईटी सेक्टर भी अछूता नहीं रहा है। आईटी सेक्टर 174.10 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। फॉर्मा सेक्टर 22.03 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 289.74 और 214.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑयल सेक्टर में 231.62 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

आरकॉम के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़त
अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एरिक्सन को 550 करोड़ रुपए का बकाया चुकाने के बाद आरकॉम के शेयरों में 10 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 4.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ईकर मोटर्स, हीरो मोटर्स और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो