scriptShare Market Today: रुपए आैर कच्चे तेल ने बाजार में मचाया कोहराम, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स | Sensex down over 500 points down and nifty 176 points fall | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: रुपए आैर कच्चे तेल ने बाजार में मचाया कोहराम, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स

दोपहर 12 बजे तक बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 800 अंक से भी अधिक लुढ़ककर 35,176 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी भी 261 अंकों की गिरावट के साथ 10,600 के स्तर पर काराेबार कर रहा है।

नई दिल्लीOct 04, 2018 / 12:34 pm

Saurabh Sharma

Share market

Share Market Today: अच्छी बढ़त के बाद बाजार ने गंवार्इ बढ़त, निफ्टी 11400 के नीचे फिसला

नर्इ दिल्ली। रुपए में कमजोरी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी व वैश्विक बाजार से मिले खराब संकेत के चलते गुरुवार काे घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। दोपहर 12 बजे तक बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 800 अंक से भी अधिक लुढ़ककर 35,176 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी भी 261 अंकों की गिरावट के साथ 10,600 के स्तर पर काराेबार कर रहा है। मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी 2.17 फीसदी तक की बिकवाली देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज आैर आयशर मोटर्स के शेयरों में भारी बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, बजाज फिनसर्व अौर इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि एलएंडटी, भारती इन्फ्राटेल आैर यस बैंक के स्टाॅक्स में 1 फीसदी तक की तेजी है।


गिरावट के साथ खुला था बाजार

इसके पहले गुरुवार को का कारोबार के शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ खुला। जहां सेंसेक्स 35400 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं निफ्टी 11000 से नीचे चला गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने में आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढक़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 562 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 35,413 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 176 अंक यानि 1.6 फीसदी गिरकर 10,682 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


इन सेक्टर्स में देखने को मिली बिकवाली

बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दिग्गज शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, एचडीएफसी और टीसीएस 4.6-2.2 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, वेदांता, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल और टाटा स्टील 2.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।


रुपए में देखने को मिली कमजोरी

इससे पहले रुपए में कमजोरी देखने को मिली है। जिससे संकट और ज्यादा गहरा गया है। अब 1 डॉलर की कीमत 73.5 रुपए के पार निकल गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 के स्तर पर खुला है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 तक टूट गया। कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Home / Business / Share Market Today: रुपए आैर कच्चे तेल ने बाजार में मचाया कोहराम, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो