scriptनिवेशकों को 1.40 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 83 अंक लुढ़का | Sensex close at down 310 points and nifty reached 10640 | Patrika News

निवेशकों को 1.40 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 83 अंक लुढ़का

Published: Feb 18, 2019 04:26:57 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 310.51 अंकों की गिरावट के साथ 35498.44 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 10640.95 अंकों पर बंद हो गया।

Sensex

निवेशकों को 1.40 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 83 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार और निवेशकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन पिछले 6 कारोबारी सत्रों में आज निवेशकों को एक दिन में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। सेंसेक्स के 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ जाने से निवेशकों को 1.40 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। लेकिन थोड़ी देर के बाद निवेशकों को निराशा हाथ लगी। बड़ी कंपनियों में टीसीएस के शेयर्स 3 फीसदी तक लुढ़क गए।

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर ज्यादा ही देखने को मिला। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.51 अंकों की गिरावट के साथ 35498.44 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 10640.95 अंकों पर बंद हो गया। बीएसई मिडकैप 102.76 अंक और बीएसई स्मॉलकैप 82.72 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया।

सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट
सोमवार को सेक्टोरियल इंडेक्स से निवेशकों को काफी निराशा हाथ लगी। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 234.72 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं टीसीएस के शेयर गिरने का असर आईटी सेक्टर में देखने को मिला है। जिसकी वजह से सेक्टर 169.53 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऑटो सेक्टर 145.87, एफएमसीजी 129.06 और मेटल सेक्टर 60.78 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

टीसीएस को 3 फीसदी का नुकसान
देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से टीसीएस के शेयर्स में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं यस बैंक 2.17 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.96 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 1.57 और बजाज ऑटो के शेयर्स 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं फायदे वाले शेयर्स की बात करें तो ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी के शेयर्स रहे।

निवेशकों को बड़ा नुकसान
सेंसेक्स 310 अंकों तक गिर जाने से आज निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। आज सेंसेक्स का मार्केट कैप 1,36,23,822.29 करोड़ पर बंद हुआ। जबकि शुक्रवार को मार्केट कैप 1,37,64,119.09 करोड़ पर बंद हुआ। दोनों दिनों के अंतर को देखें तो निवेशकों को 140297 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो