script

बढ़त को कायम नहीं रख सका सेंसेक्स, 10781 पर पहुंचा निफ्टी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2019 10:55:14 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 7.66 अंकों के बढ़त के साथ 35906.01 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 7.15 अंकों की बढ़त के साथ 10782.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

बढ़त को कायम नहीं रख सकता सेंसेक्स, 10781 पर पहुंचा निफ्टी

नई दिल्ली। दो दिनों की बढ़त के साथ शुक्रवार को सेंसेक्स बढ़त को कायम नहीं रख सकता। मात्र 10 मिनट के अंदर सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त को गंवा दिया। वहीं निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। इससे पहने से सेंसेक्स 115.22 अंकों की बढ़त के साथ 36013.57 अंकों के कारोबारी स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 9.00 अंकों की गिरावट के साथ 10780.85 अंकों पर कारोबारी स्तर पर खुला। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिडकैप भी अच्छा कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला जो जरूर लेकिन थोड़ी देर में सपाट स्तर पर आ गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.66 अंकों के बढ़त के साथ 35906.01 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 7.15 अंकों की बढ़त के साथ 10782.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिड-कैप 17.02 अंक और बीएसई स्मॉल कैप 0.33 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो कोटक बैंक में गिरावट को देखने को हुए बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिन रही है। बैंक एक्सचेंज 90.76 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 92.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर 58.67, हेल्थकेयर 45.54, तेल और गैस 36.36 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर्स में गिरावट दिखने से मेटल सेक्टर भी दबाव में दिखाई दे रहा है।

गिरावट और बढ़त वाले शेयर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोटक महिंद्रा के शेयर्स में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं डॉ. रेड्डी के शेयर्स 1.00 फीसदी, टाटा स्टील 0.94 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर्स में 0.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो बीपीसीएल 1.58 फीसदी, आईओसी 1.37, ओएनजीसी 0.82, हिंद पेट्रो 0.78 और मारुति 0.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो