scriptShare Market Update: हरे निशान में बाजार, सेंसेक्स 141 और निफ्टी में 50 अंक की बढ़त | Sensex and nifty in green zone | Patrika News

Share Market Update: हरे निशान में बाजार, सेंसेक्स 141 और निफ्टी में 50 अंक की बढ़त

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2018 11:37:19 am

Submitted by:

manish ranjan

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की जा रही है।

stock
नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की जा रही है। सुबह 11.14 बजे बीएसई का सेंसेक्स 141 अंकों की तेजी के साथ 33961 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई के निफ्टी में 50 अंकों की तेजी है और यह 10433 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स की बात करें तो शुरूआती कारोबार में सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।
एशियन मार्केट में तेजी
बीते कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते एशियन मार्केट में भी तेजी दर्ज की जा रही है। जापान का निक्केई 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21834 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का शांघाई भी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3271 के स्तर पर है जबकि हैंगसैंग में 0.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है।
अमेरिकी बाजार बढ़कर बंद
गुरूवार के सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। अमेरिका का प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 24962 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी500 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 2703 के स्तर पर और नैस्डैक 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 7210 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
इन शेयरों में तेजी
दिग्गज शेयरों की बात करें सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, टेक महिंद्रा, यूपीएल, टाटा स्टील और वेदांता लिमिटेड के शेयरों में देखी जा रही है। निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 36 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में गिरावट
वहीं गिरावट की बात करें तो हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के शुरूआती कारोबार में कोल इंडिया, हिंदपेट्रो, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल और गेल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में अगले हफ्ते होने वाली विदेशी और घरेलू इंवेट्स पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो