scriptसम्वत 2074: टाॅप टेन कंपनियों ने कमांए 3.5 लाख करोड़, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला 10वां स्थान | Samvat 2074 top companies earn 3.5 lakh crore RIL at 10th position | Patrika News

सम्वत 2074: टाॅप टेन कंपनियों ने कमांए 3.5 लाख करोड़, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला 10वां स्थान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 07, 2018 01:34:53 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सम्वत 2074 घरेलू शेयर बाजार के लिए मिलाजुला रहा है। बीते एक साल में निफ्ट में 4 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुर्इ है वहीं 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गर्इ।

Share Market

सम्वत 2074: टाॅप टेन कंपनियों ने कमांए 3.5 लाख करोड़, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला 10वां स्थान

नर्इ दिल्ली। सम्वत 2074 घरेलू शेयर बाजार के लिए मिलाजुला रहा है। बीते एक साल में निफ्ट में 4 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुर्इ है वहीं 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गर्इ। हालांकि बीता एक साल टेक्नोलाॅजी के शेयरों की लिए सबसे अधिक मुनाफेवाला रहा है। आर्इटी इंडेक्स में 34 फीसदी से भी अधिक की तेजी दर्ज की गर्इ है। आर्इटी इंडेक्स में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा सबसे उपर रहा है। इसके स्टाॅक्स में 52 फीसदी की जाेरदार तेजी रही।


शेयर बाजार प्रदर्शन के आधार पर ये हैं टाॅप टेन कंपनियां

निफ्टी पर टेक महिंद्रा के 49.5 फीसदी के साथ दूसरे पायदान आैर 44.31 फीसदी के साथ इन्फोसिस तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्टाॅक रहा। इनके अलावा टाइटन 42.8 फीसदी, आर्इसीआर्इसीआर्इ 37.7 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 37.66 फीसदी, एक्सिस बैंक 30.70 फीसदी, एचयूएल 29.8 फीसदी, बजाज फाइनेंस 27.5 फीसदी के साथ सम्वत 2074 में टाॅप टेन परर्फाम करने वाले शेयर रहे हैं। 21.67 फीसदी के रिटर्न के साथ मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को निफ्टी पर 10 स्थान प्राप्त हुआ है।


कंपनियों मार्केट कैप में 3.5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

ध्यान देने वाली बात है कि सम्वत 2074 में निफ्टी में 4 फीसदी की ही बढ़ोतरी दर्ज की गर्इ है जो कि इसके पहले दो सालों में सबसे न्यूनतम रहा है। इस साल निफ्टी की कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल 3.5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। बीते सप्ताह ही बाजार में करीब 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गर्इ। बाजार में अचानत इस खरीदारी से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। जुलार्इ से सितंबर माह के दौरान एनएसर्इ निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गर्इ थी जिसके बाद यह 10,200 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो